सीताराम ठाकुर, भोपाल
मप्र वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के एमडी रवींद्र सिंह के खिलाफ कर्मचारियों के ट्रांसफर ( Transfers ) करने में लेनदेन के आरोप लगे हैं। एमडी ने पहले करीब 50 से अधिक कर्मचारियों के ट्रांसफर किए और बाद में कईयों के ट्रांसफर निरस्त भी कर दिए। इस मुद्दे पर कर्मचारी नेता ने खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से लिखित शिकायत की है। मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एमडी को तत्काल हटाने सीएम मोहन यादव को नोटशीट लिखी है। साथ ही पीएस खाद्य को इन ट्रांसफरों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हंै।
एमडी रविंद्र सिंह ने 6 महीने में 100 Transfers किए
कर्मचारी नेता अनिल वाजपेयी ने आरोप लगाया है कि पिछले छह माह के भीतर वेयरहाउसिंग के एमडी रवींद्र सिंह ने करीब 100 से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों के ट्रांसफर ( Transfers ) मुख्यालय सहित फील्ड में किए हैं। इन ट्रांसफरों में एमडी ने जमकर खेल किया है। जबकि शासन स्तर से ट्रांसफर पर अभी बैन लगा हुआ है, लेकिन एमडी द्वारा जनवरी 2024 से लगातार कर्मचारियों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं, जो कर्मचारी-अधिकारी बाद में एमडी से मिलता है, तो उसका ट्रांसफर आदेश निरस्त कर दिया जाता है। ट्रांसफर आदेशों के तहत 7 मार्च को प्रबंधक सुनील मंडलोई को जबलपुर से भेड़ाघाट, सनत कुमार जैन को गैरतगंज से उदयपुरा, सहायक गुणवत्ता नियंत्रक शिवराज सिंह राजपूत को नसरूल्लागंज से बानापुरा, हेमंत लुहाडिय़स को उज्जैन से बागली, सुनील हुडवे को औबेदुल्लागंज से बक्तरा, शांतिलाल वसूनिया को बानापुरा से भोपाल, सुनील पंवार को बानापुरा से मुख्यालय भोपाल। संविदा पर पदस्थ उपयंत्री रूचि पटेल को ग्वालियर से क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल, अनूप कुमार मुदगल को क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से ग्वालियर पदस्थ किया है।
ट्रांसफर की यह एक बानगी है
17 जून को जारी की गई ट्रांसफर सूची में मिथलेश कुर्मी को नर्मदापुरम से खुरई, रोहित पटेल को टिमरनी से खातेगांव, शांतिलाल वसूनिया को भोपाल से खालवा, मुख्यालय आदेश क्रमांक 1329 दिनांक 19 जून 2024 के तहत प्रिया ग्रप्ता को शाखा प्रबंधक अमानगंज से पन्ना ट्रांसफर किया था और उसी दिन ट्रांसफर निरस्त कर दिया। इसी तरह डॉ. सिद्धार्थ दुबे एमडीएस (ओरल सर्जरी)मिरेकल डेंटल क्लीनिक, ब्रजवासी स्वीट भंडार अवधपुरी भोपाल को मप्र वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निगम का अधिकृत चिकित्सक नियुक्त कर दिया गया। इसके अलावा कनिष्ठ सहायक एवं शाखा प्रबंधक रविंद्र कुमार अरेले को जवासा भिंड से प्रशासकीय कारणों से क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर से संबंद्ध कर दिया गया। वहीं, बिजेंद्र उईके को शाखा इटारसी से मुख्यालय भोपाल संबंद्ध किया गया। ऐसे अलग-अलग तारीखों में 50 से अधिक आदेश जारी किए गए हैं।
शासकीय प्रक्रिया से किए ट्रांसफर
शासकी प्रक्रिया के तहत ही हमने कर्मचारियों के ट्रांसफर किए है। लेनदेन के आरोप गलत लगाए जा रहे हैं।
रवींद्र सिंह, आईएएस एवं एमडी, मप्र वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन।
शिकायत मिली… कार्रवाई के लिए लिखा
वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में ट्रांसफर के नाम पर लेनदेन का खेल होने की कर्मचारियों ने लिखित में शिकायत की है। इस मामले से मैंने मुख्यमंत्री को अवगत कराने के साथ पीएस खाद्य को नोटशीट लिखकर ट्रांसफरों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग।
अगस्त माह में किए ट्रांसफर आदेश
2 अगस्त को जारी आदेश में चंद्रशेखर नारनवारे को स्लीमनाबाद से मझगंवा, रोहित पटेल को टिमरनी से बाड़ी, रायसेन, सतेंद्र प्रजापति को कटनी से मझगंवा किया आदेश निरस्त कर कटनी, गणेश भास्कर को बड़वानी से इंदौर, एसके डेहरिया को शाखा छिंदवाड़ा से कटंगी। 6 अगस्त को जारी आदेश में प्रबंधक प्रताप सिंह भूरिया को इंदौर से जबलपुर, सखाराम निमोढा को जबलपुर से नरसिंहपुर, राजीव श्रीवास्तव को ग्वालियर से ईशागढ़, एके सालमी को सागर से ढिकवाड़ा, कमलेश बाखला को लाखनादौन से नरेला सिवनी, प्रिया गुप्ता को अमानगंज से रीवा, आरए मिश्रा को छतरपुर से सागर, बीएम सिंह राठौर को दमोह से राजगढ़, अशोक रघुवंशी को कोलारस से गुना तथा दिलीप सिंह खराड़ी को कुक्षी से खातेगांव पदस्थ किया गया है।