ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड: एक-एक कर खुल रहे राज, हत्या से पहले की गई थी गोली मारने की साजिश

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब तक की जांच में एक हैरान करने वाली बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले राजा को गोली मारकर हत्या करने की योजना बनाई थी। इसके लिए मुख्य आरोपी सोनम के प्रेमी राज कुशवाह को पांच लाख रुपये नकद और एक पिस्टल देने की बात सामने आई है। हालांकि, पुलिस ने अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

इंदौर से लेकर गाजीपुर तक खंगाले जा रहे सुराग

इस गंभीर मामले की पड़ताल कर रही मेघालय की शिलांग पुलिस की विशेष टीम ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। टीम ने इंदौर में सोनम के निवास स्थान से लेकर गाजीपुर लौटने तक की सभी लोकेशनों की जांच शुरू कर दी है। इंदौर और मेघालय के अलग-अलग स्थानों से सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं, और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

सोशल मीडिया से मिले महत्वपूर्ण सुराग

पुलिस को इस केस में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए दो वीडियो से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस ने इंस्टाग्राम को पत्र भेजकर ब्लॉगर देव सिंह द्वारा 16 और 17 मई को डाले गए वीडियो की विस्तृत जानकारी मांगी है। पहले वीडियो में सोनम एक सफेद टी-शर्ट में राजा रघुवंशी के आगे-आगे पहाड़ी चढ़ती दिख रही है। खास बात यह है कि यह वही टी-शर्ट घटनास्थल के पास मिली थी।

रेनकोट की थ्योरी और दूसरी क्लिप

वीडियो में सोनम के हाथ में एक पॉलीथिन बैग भी नजर आ रहा है, जिसमें पुलिस को रेनकोट होने का संदेह है। यह भी जांच का अहम हिस्सा बन गया है। दूसरे वीडियो में तीन अन्य आरोपी—आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल चौहान—राजा और उनकी पत्नी के पीछे-पीछे जाते हुए देखे गए हैं, जो इस पूरे षड्यंत्र की ओर संकेत करता है।

जांच में पुलिस की धीमी रफ्तार पर सवाल

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस टीम होटल से बाहर विशेष रूप से सक्रिय नहीं दिखी। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या जांच की रफ्तार पर्याप्त तेज़ है या नहीं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल साक्ष्य और लोकेशन ट्रैकिंग पर प्राथमिकता से काम किया जा रहा है।