परिवहन घोटाले में Congress MLA पहुंचे लोकायुक्त के दरबार

स्वतंत्र समय, भोपाल

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस विधायकों ( Congress MLA ) के प्रतिनिधिमंडल ने लोकायुक्त से मुलाकात की और मंत्री गोविंद राजपूत सहित परिवहन घोटाले की जांच की मांग की। इस मामले में मंत्री गोविंद राजपूत की हजारों करोड़ की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी लोकायुक्त को सौंपे।

Congress MLA ने लोकायुक्त से की शिकायत

विधायकों ( Congress MLA ) ने लोकायुक्त से की शिकायत में मंत्री राजपूत के द्वारा लोकसेवक के पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार कर अपने स्वयं एवं पत्नी तथा पुत्रों और रिश्तेदारों के नाम से सैकड़ों एकड़ जमीन अवैध तरीके से खरीदी। सिंघार ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि परिवहन का बजट 150-200 करोड रुपए का है और घोटाला 5 हजार करोड़ का होता है। उन्होंने कहा कि सोने की ईंट मिल रही है, यह किसकी है जांच एजेंसी बता नहीं पा रही हैं। सिंघार ने आरोप लगाया कि इसमें करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी गई, जिसके प्रमाण हमने लोकायुक्त को दिए हैं और लोकायुक्त ने जांच कराने का आश्वासन दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि परिवहन घोटाले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की खबरें सामने आई हैं। यह एक गंभीर मुद्दा है जो प्रदेश की जनता की कमाई का दुरुपयोग और प्रशासनिक पारदर्शिता की कमी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि तीन महीने हो चुके हैं लेकिन अब भी जांच एजेंसियों के हाथ खाली हैं और सरकार इसपर लीपापोती कर रही है।