यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एमपी से नागपुर के बीच दौड़ेगी नई ट्रेन, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, इन ट्रेनों के मार्ग बदले, 4 निरस्त

सिवनी-नैनपुर-जबलपुर होकर शहडोल-नागपुर के बीच नई ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे बोर्ड द्वारा की गई है। यह साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी जल्द प्रारंभ होगी। इसका संचालन शुरू होने से सिवनी वासियों को जबलपुर-नागपुर जाने एक और ट्रेन की सुविधा मिलेगी। साथ ही सिवनी सीधे उमरिया-शहडोल से भी जुड़ जाएगा। गौरतलब है कि शहडोल वासियों द्वारा नागपुर के लिए ट्रेन प्रारंभ करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।

हालांकि यह ट्रेन सप्ताह में केवल एक ही दिन परिचालित की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के अप व डाउनकी समय सारणी भी जारी की है। यह साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी जल्द प्रारंभ होगी, जल्द ही तारीख का ऐलान किया जाए। सिवनी और जबलपुर से होकर नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 11201 नागपुर से सोमवार को चलेगी तो वहीं शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 11202 मंगलवार को नागपुर की ओर प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन परिचालन के बाद छिंदवाडा वासियों के लिए जबलपुर व नागपुर तक का सफर पहले से आसान हो जाएगा।

शुक्रवार को रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के अप व डाउन की समय सारणी भी जारी की है। जिसके अनुसार ट्रेन 11:45 बजे नागपुर से रवाना होगी व रात 12:20 बजे शहडोल पहुंच जाएगी। वहीं, यह ट्रेन दूसरे दिन 5:00 बजे सुबह शहडोल से निकलेगी जो कि शाम 6:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।

Also Read – Mandi Bhav: मंडी में बढ़ी तुअर-चने की आवक, सब्जियों फलों के दाम में भी उछाल, मसूर-सरसों के भाव में तेजी, जानें आज का लेटेस्ट रेट

ऐसी रहेगी समय सारणी

22 बोगी की इस ट्रेन में 04 जनरल कोच, सेकेंड क्लास 11, थर्ड एसी के कोच शामिल हैं। यह ट्रेन सोमवार को 11:45 बजे नागपुर से रवाना होगी जो कि सौसर, छिंदवाड़ा, सिवनी होते हुए रात 8:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी, 9:35 बजे साउथ कटनी व रात 12:20 बजे शहडोल पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन मंगलवार को सुबह 5:00 बजे शहडोल से निकलेगी जो कि शाम 6:30 बजे नागपुर पहुंच जाएगी।

खास बातें

  • छिंदवाड़ा से होकर गुजरने वाली पहली ट्रेन होगी जो नागपुर स्टेशन तक पहुंचेगी।
  • अभी तक छिंदवाड़ा से होकर गुजरने वाली ट्रेन इतवारी स्टेशन तक पहुंचती थी, लेकिन अब नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 11201 सप्ताह में एक दिन सोमवार सुबह 11:45 बजे नागपुर से रवाना होगी।
  • वहीं, छिंदवाड़ा से होकर गुजरने वाली शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 11202 मंगलवार को शहडोल से रवाना होगी। यह ट्रेन यात्रियों को मंगलवार शाम 6:30बजे नागपुर पहुंचाएगी।

ट्रेनें निरस्त, रुट में बदलाव

01026 बलिया – दादर स्पेशल ट्रेन आज 16 अगस्त को निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 11901-11902 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा एक्सप्रेस 18 अगस्त तक रद्द रहेगी।

ट्रेन क्रमांक 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 21 अगस्त से 24 सितंबर तक 35 दिन ग्वालियर, झांसी, कानपुर के स्थान पर भिंड-इटावा के रास्ते कानपुर होकर जाएगी।गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 20 अगस्त से 23 सितंबर तक कानपुर, झांसी, ग्वालियर के स्थान पर कानपुर से इटावा-भिंड होते हुए ग्वालियर आएगी।

गाड़ी संख्या 14313 लोकमान्य तिलक-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 अगस्त, 28 अगस्त, 11 सितंबर, 18 सितंबर व 29 सितंबर को बीना से झांसी के बजाय गुना होते हुए ग्वालियर आएगी। 18 अगस्त को गाड़ी संख्या 12279-12280 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस को ग्वालियर तक संचालित किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 14319 इंदौर- बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 अगस्त, 31 अगस्त, सात सितंबर, 14 सितंबर व 21 सितंबर को ग्वालियर से झांसी के बजाय गुना होते हुए बीना जाएगी।

गाड़ी संख्या15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त, एक सितंबर, आठ सितंबर, 15 व 22 सितंबर को गुना से बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर आएगी।

गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त, एक सितंबर, आठ सितंबर, 15 व 22 सितंबर को गुना से बीना-झांसी के बजाय शिवपुरी होते हुए ग्वालियर आएगी।

गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त, एक सितंबर, 15 सितंबर, 22 सितंबर को गुना-बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर गुना-शिवपुरी होते हुए ग्वालियर आएगी और भिंड-इटावा होते हुए कानपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09466 डिब्रूगढ़-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 अगस्त, 28 अगस्त, चार सितंबर, 11 व 18 सितंबर को कानपुर, झांसी, गुना, ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर, इटावा से भिंड होते हुए ग्वालियर आएगी।