Tree Plantation Campaign : वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए तैयार रेवती रेंज

स्वतंत्र समय, इंदौर

आज इंदौर के लिए सबसे बड़ा दिन है। रविवार को देश का सबसे बड़ा पौधारोपण ( Tree Plantation Campaign ) महा अभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान के तहत स्कूल 51 लाख पौधे लगाकर इंदौर का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाएगा। देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह इस बड़े समारोह में पौधा लगाकर इस महा अभियान के साक्षी बनेंगे।

Tree Plantation Campaign में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

इस पौधारोपण ( Tree Plantation Campaign ) महा अभियान को सफल बनाने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री और महा अभियान के मुख्य कर्ताधर्ता व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के पूर्व विधायक संजय शुक्ला के द्वारा रेवती रेंज पर पौधारोपण करने के लिए आने वाले नागरिकों के लिए भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की जा रही है। इन नागरिकों के लिए चार पांडाल बनाए गए हैं। हर पांडाल में अलग-अलग भोजन तैयार होगा। पूरा भोजन शुद्ध घी से बनाया जाएगा। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा रविवार को विश्व कीर्तिमान के लिए रेवती रेंज पर पौधारोपण का आयोजन रखा गया है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इंदौर पहुंच रहे हैं। इस आयोजन में सभी समाजों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा अलग-अलग स्तर पर बैठक लेकर सभी का विश्वास अर्जित किया गया है। इस आयोजन के लिए रेवती रेंज पर व्यापक तैयारियां की गई है। विजयवर्गीय ने इस आयोजन में भाग लेने के लिए आने वाले लोगों के भोजन नाश्ते की व्यवस्था का पूरा दायित्व कांग्रेस से भाजपा में आने बाले पूर्व विधायक संजय शुक्ला को सौपा है।

किसके पास क्या व्यवस्था रहेगी…

  • भोजन व्यवस्था : पूर्व विधायक संजय शुक्ला
  • बीएसएफ वाले पांडाल : मुख्य भोजन पांडाल
  • ग्राम रेवती वाले पांडाल के प्रभारी : पूर्व विधायक विशाल पटेल : जयदीप जैन
  • ग्राम पालिया वाले पांडाल के प्रभारी : पूर्व विधायक जीतू जिराती

1 लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था ऐसी रहेगी….

  • रेवती रेंज आने वालों के लिए भोजन नाश्ते की जोरदार व्यवस्था
  • भोजन के लिए बनाए 4 बड़े पांडाल
  • हर पांडाल में 100 कार्यकर्ता देखेगे व्यवस्था
  • भोजन परोसने के लिए 300 वेटर
  • सुबह नाश्ते में पोहा और आलू बड़ा
  • नाश्ते के बाद शुरु होगा विशाल भंडारा
  • शाम तक लगातार चलता रहेगा भंडारा

एक लाख नागरिकों के भोजन और नाश्ते की व्यवस्था

वैसे भी जब शुक्ला विधायक थे तब वे अपने विधानसभा क्षेत्र में नागरिकों के लिए अवसर भोजन भंडारे का आयोजन किया करते थे। पूर्व विधायक शुक्ला ने बताया कि आयोजन स्थल पर एक लाख नागरिकों के भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की जा रही है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए सुबह जल्दी आ जाने वाले नागरिकों के लिए नाश्ते में पोहे और आलू बड़े रखे गए हैं। इसके बाद में भोजन शुरू हो जाएगा, जो की शाम तक निरंतर चलता रहेगा।

पूरी, सब्जी, सेंव, लॉजी, खिचड़ी और मोती पाक

इस भोजन में नागरिकों के लिए पूरी , सब्जी, सेंव, लॉजी, खिचड़ी और मोती पाक रखा गया है। भोजन के लिए जो पांडाल बनाए गए हैं उनमें से हर पांडाल के पास में एक रसोई घर भी बनाया गया है जहां पर उस पांडाल में पहुंचने के लिए भोजन बनेगा। ग्राम रेवती की ओर वाले भोजन पांडाल का प्रभारी पूर्व विधायक विशाल पटेल और जयदीप जैन को बनाया गया है, जबकि पालिया की ओर वाले भोजन पांडाल का प्रभारी पूर्व विधायक जीतू जिराती को बनाया गया है।

भोजन परोसने के लिए 300 वेटर

मुख्य भोजन का पांडाल बीएसएफ की तरफ वाला रहेगा। जहां पर इस आयोजन में भाग लेने वाले विशिष्ट अतिथि भी पहुंचेंगे। इस पांडाल के प्रभारी खुद संजय शुक्ला है। हर पांडाल में सो कार्यकतार्ओं की टीम लगी रहेगी। इसके अलावा सभी नागरिकों तक भोजन सर्व करने के लिए 300 वेटर भी रखे गए हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर नागरिक को भोजन करने के दौरान गरम भोजन मिले।

भोजन बनाने में लगेगा साढ़े 3 हजार किलो घी

विधायक शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने आने वाले लोगों के के लिए लिए पूरा भोजन शुद्ध पी से बनाया जाएगा। इसके लिए 150 डब्बे घी मंगवाया गया है। हर डब्बे में 13 किलो रहेगा। इस हिसाब से इस भोजन बनाने के कार्य 3450 किलो पी लगेगा।

इंदौर को हरा-भरा करने में शामिल होंगे रणदीप हुड्डा

मप्र में पौधरोपण का कार्यक्रम जारी है। इसी कड़ी में आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत इंदौर में 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे। जिसका हिस्सा बनने के लिए खुद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंदौर आएंगे और इस अभियान को सफल बनने में अपना योगदान देंगे। इतना ही नहीं इस अनोखे अभियान में शिरकत करने के लिए अभिनेता रणदीप हुड्डा भी पहुंचेंगे। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने एक वीडियो मैसेज जारी कर दी। वीडियो में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि इस अभियान का हिस्सा बनाकर वो बहुत खुश है। आज वो इस पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होकर इंदौर को और हराभरा करने में अपना योगदान देंगे।