धड़क 2 में भावनाओं से भरपूर किरदार निभा रहीं Tripti Dimri, बोलीं– “ये मेरे दिल के करीब है”

बॉलीवुड की उभरती हुई प्रतिभाशाली अभिनेत्री Tripti Dimri एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार अपनी आगामी फिल्म ‘धड़क 2’ को लेकर। फिल्म के पहले भाग में जहां जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की प्रेम कहानी ने दर्शकों के दिलों को छुआ था, वहीं अब इसका दूसरा भाग एक नए दृष्टिकोण और नई कहानी के साथ आने वाला है। त्रिप्ती डिमरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म में निभाया गया उनका किरदार न केवल अभिनय के स्तर पर बल्कि भावनात्मक रूप से भी बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।

धड़क 2′ में नया मोड़, नई भावनाएं

त्रिप्ती डिमरी ने कहा, “‘धड़क 2’ की कहानी सामाजिक पृष्ठभूमि, जाति संघर्ष और प्रेम की गहराइयों को एक नए नजरिए से दिखाती है। मेरा किरदार काफी जटिल है – एक ऐसी लड़की जो अपने प्रेम, समाज और स्वयं के बीच झूलती रहती है। इसे निभाना मेरे लिए सिर्फ एक अभिनय नहीं बल्कि आत्मा से जुड़ने जैसा अनुभव था।”

Tripti Dimri: ‘मैं ऐसी भूमिकाओं के लिए तरसती हूं’

अपने अभिनय के चयन के बारे में बात करते हुए त्रिप्ती ने कहा, “मुझे हमेशा से ऐसी भूमिकाएं पसंद रही हैं जो मुझे अंदर से झकझोर दें, जो मुझे भावनात्मक रूप से थका दें। मैं चाहती हूं कि मेरा अभिनय सिर्फ स्क्रीन तक सीमित न रहे, बल्कि दर्शकों के दिलों में कुछ छोड़ जाए। ‘धड़क 2’ ने मुझे वही मौका दिया।”

Tripti Dimri: शूटिंग के दौरान भावनात्मक सफर

फिल्म की शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए त्रिप्ती ने बताया कि कई बार दृश्य इतने भावनात्मक हो जाते थे कि कैमरा कट होने के बाद भी वह अपने किरदार से बाहर नहीं निकल पाती थीं। “ऐसे कई दृश्य थे जहां मैं खुद रोने लगती थी। किरदार की पीड़ा मेरे भीतर उतर चुकी थी। उस पीड़ा को महसूस करना मेरे लिए बेहद कठिन, लेकिन संतोषजनक था।”

दर्शकों से है खास उम्मीद

त्रिप्ती डिमरी को उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को केवल एक लव स्टोरी की तरह नहीं, बल्कि एक सामाजिक और भावनात्मक यात्रा के रूप में देखेंगे। वह मानती हैं कि ऐसी फिल्मों के जरिए समाज के कुछ अनछुए पहलुओं को छूने और सोचने का अवसर मिलता है।