मध्य प्रदेश के झाबुआ ज़िले से हाल ही में एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल, यहां पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक़ बता दें पुलिस ने अवैध शराब से भरा हुआ ट्रक पकड़ा है। चौका देने वाली बात तो यह है कि शराब से भरे ट्रक को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।पुलिस ने अवैध शराब से भरा 9 ट्रक पकड़ा है। जिसकी क़ीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
वहीं जानकारी के मुताबिक़ बता दें फ़िलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही हैं और लगातार जाँच जारी है। वहीं कोतवाली के पिटोल चौकी की पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस ट्रकों को पकड़ा है। वही जाँच में ट्रकों के अंदर अवैध शराब पाई गई है। जिसके बाद पुलिस ने ट्रकों को थाने पहुँचा दिया है। साथ ही पुलिस के मुताबिक़ शराब की क़ीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
वहीं यह भी जानकारी मिली है कि यह शराब ग्वालियर से गुजरात के रास्ते दमन दीव ले जाई जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया है और 9 ट्रक और 1 कनेंटर को भी बरामद कर ली है। आपको बता दें कि झाबुआ पुलिस की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कि सभी ट्रक में शराब भर कर तस्करी कर रहे थे। तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान सभी को दबोचा है।