अगर आप भी अपने फोन में Truecaller ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह खबर चौंकाने वाली हो सकती है। कॉलर आईडी और स्पैम कॉल ब्लॉकिंग के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय इस ऐप ने अपने कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि 30 सितंबर 2025 के बाद यह सुविधा iPhone और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध नहीं रहेगी।
iOS पर कॉल रिकॉर्डिंग हटाने के पीछे की वजह
ट्रूकॉलर के iOS प्रमुख नकुल काबरा ने टेकक्रंच को दिए इंटरव्यू में बताया कि कंपनी अब लाइव कॉलर आईडी और ऑटोमैटिक स्पैम कॉल ब्लॉकिंग जैसी सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहती है। इसी कारण कंपनी ने कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर को हटाने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि Apple की पॉलिसी के चलते किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को मूल रूप से iPhone पर कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं है, यही वजह है कि यह फीचर हमेशा सीमित तरीके से ही काम करता रहा है।
जून 2023 में लॉन्च हुआ था रिकॉर्डिंग फीचर
ट्रूकॉलर ने कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को सबसे पहले जून 2023 में iPhone यूज़र्स के लिए शुरू किया था, लेकिन यह सुविधा केवल पेड सब्सक्राइबर्स को ही उपलब्ध थी। बाद में इसे Android यूज़र्स के लिए भी रोलआउट कर दिया गया। लेकिन अब कंपनी इसे दोनों प्लेटफॉर्म्स से पूरी तरह हटा रही है।
रिकॉर्डिंग सेव करने की आखिरी तारीख है 30 सितंबर
Truecaller यूज़र्स को ऐप की तरफ से नोटिफिकेशन के जरिए सूचित किया जा रहा है कि 30 सितंबर 2025 के बाद कॉल रिकॉर्डिंग्स को ऐप से पूरी तरह डिलीट कर दिया जाएगा। ऐसे में यदि आपने भी इस फीचर का इस्तेमाल किया है और आपकी कुछ जरूरी रिकॉर्डिंग्स सेव हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द डाउनलोड कर लेना जरूरी है।
iPhone पर ऐसे सेव करें अपनी रिकॉर्डिंग्स
अगर आप iPhone यूज़र हैं और कॉल रिकॉर्डिंग्स को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- Truecaller ऐप खोलें और रिकॉर्ड टैब पर जाएं।
- वहां सेटिंग्स आइकन पर टैप करें।
- Storage Preferences चुनें और स्टोरेज को iCloud में बदलें।
- अगर यह ऑप्शन बंद है तो सेटिंग्स > प्रोफाइल नाम > iCloud > iCloud में सेव किया गया > Truecaller को ऑन करें।
- यह मैन्युअल तरीका iCloud पर आपकी रिकॉर्डिंग्स को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
अब कंपनी का फोकस किस पर है?
Truecaller अब अपने ऐप को अधिक उपयोगी और स्मार्ट बनाने की दिशा में काम कर रहा है। कंपनी का कहना है कि लाइव कॉलर पहचान, रियल टाइम स्पैम कॉल ब्लॉकिंग और इंटेलिजेंट कॉल मैनेजमेंट सिस्टम पर उसका ज्यादा ध्यान रहेगा, जिससे यूज़र्स को बेहतर अनुभव मिल सके।