अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अपने बयानों से आए दिन सुर्खियों में बने रहते है। ऐसे में अपने बयान से ट्रंप एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए है। उन्होने अपने बयान में अमेरिकी कंपनी पर निशाना साधा है। दरअसल वॉशिंगटन में हालही में एक AI समिट आयोजित की गयी थी।जिसमे ट्रंप ने साफ़ तोर अमेरिका की बड़ी कंपनियों जैसे Microsoft, Google और अन्य कंपनियों को चेतावनी दी है कि वे अमेरिकी वर्कर्स को नजरअंदाज न करे और भारत जैसे देशो से हायरिंग बंद कर दे। ट्रंप चाहते है की कंपनियों को अब अमेरिकी वर्कर्स को बाहर के टैलेंट से पहले प्राथमिकता दे ।
ट्रंप देंगे अमेरिकी करमकहरियो को बढ़ावा
ट्रंप ने अमरीकी कम्पनियो को लताड़ते हुए कहा की अमरीकी कम्पनियो ने आजादी का फायदा उठाया है , अमीरकी कम्पनिया चीन में फैक्ट्री खोलती है साथ ही इंडिया के टैलेंट को हायर करती है, इतना ही नहीं आइलैंड जैसे देशो कि टैक्स पॉलिसीस का फायदा उठाकर खूब मुनाफा कमाती है , लेकिन अमेरिकी वर्कर्स पर ध्यान नहीं देती है।
ट्रंप का आधिकारिक बयान “हमारी सबसे बड़ी टेक कंपनियों ने चीन में कारखाने स्थापित करते हुए, भारत में वर्कर्स को नियुक्त करते हुए और आयरलैंड में मुनाफा कमाते हुए अमेरिका द्वारा दी गई स्वतंत्रता का आनंद लिया है।” इसके बाद ट्रम्प ने कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा की अब वो दिन ख़त्म हो गए है
जानिए कोनसे है वो आर्डर जिस पर ट्रंप ने किए साइन
ग्लोबल एक्सपोर्ट सपोर्ट :
जो AI टूल्स अमेरिका में बने हुए है , उन्हें ग्लोबल मार्किट में प्रमोट किया जायेगा।
टेक स्ट्रक्चर की मिलेगा बढ़ावा :
अमेरिकी सरकार अब टेक स्ट्रक्चर को बढ़ावा देगी , जो कंपनियां AI कंपनियों को लोकल डेटा सेंटर्स है उनके स्ट्रक्चरस को बढ़ाएगी।
फेडरल AI को मिलेगी फंडिंग:
जो कंपनियां अमेरिकन इंटेलिजेंस को आगे बढ़ाने का काम कर रही है , उन्हें सरकार फंडिंग देगी ।