Donald Trump ने फिर भारत को दी धमकी, कहा- व्यापार समझौता अभी अंतिम रूप नहीं ले पाया, 25% तक टैरिफ लगने का खतरा

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को संकेत दिया कि अमेरिका और भारत के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौता अभी तक अंतिम रूप नहीं ले पाया है। यदि 1 अगस्त की समयसीमा तक कोई समझौता नहीं होता, तो भारत को कुछ उत्पादों पर 25% तक आयात शुल्क (टैरिफ) का सामना करना पड़ सकता है।

Donald Trump: वार्ता जारी, लेकिन स्पष्ट समझौता नहीं

रिपोर्टरों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “भारत हमारा मित्र है, लेकिन उसने कई मामलों में अन्य देशों की तुलना में अधिक टैरिफ लगाए हैं। समझौता अभी फाइनल नहीं हुआ है।” जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत पर 20% से 25% तक शुल्क लगाया जा सकता है, तो उन्होंने कहा, “हाँ, मुझे ऐसा लगता है।”

राष्ट्रपति ट्रंप हाल ही में स्कॉटलैंड में थे, जहाँ उन्होंने गोल्फ खेला और कुछ आधिकारिक बैठकें कीं। वहीं से लौटने के बाद उन्होंने यह बयान दिया।

Donald Trump: भारत को अमेरिका के संभावित टैरिफ की चिंता

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, भारत सरकार अमेरिका के कुछ प्रमुख निर्यात उत्पादों पर संभावित 20% से 25% आयात शुल्क के लिए तैयारियां कर रही है। हालांकि भारत जल्दबाज़ी में कोई रियायत देने के पक्ष में नहीं है। इसके बजाय नई दिल्ली ने अगस्त के मध्य में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की प्रस्तावित यात्रा के दौरान व्यापार वार्ता को दोबारा शुरू करने की योजना बनाई है।

एक भारतीय अधिकारी ने कहा, “वार्ताएं अच्छी दिशा में बढ़ रही हैं। अगस्त के मध्य में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आने वाला है। उम्मीद है कि इस दौरान किसी ठोस दिशा में प्रगति होगी।”

व्यापारिक क्षेत्रों में मतभेद बरकरार

हालांकि बातचीत सकारात्मक रही है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में अब भी मतभेद बने हुए हैं। खासकर कृषि और डेयरी क्षेत्र को लेकर भारत की स्थिति स्पष्ट है। भारत आनुवंशिक रूप से परिवर्तित (Genetically Modified) फसलों जैसे सोयाबीन और मक्का के आयात का विरोध करता है और अपने डेयरी बाजार को विदेशी कंपनियों के लिए खोलने को लेकर अनिच्छुक है।

भारतीय अधिकारियों का मानना है कि यह टैरिफ, यदि लागू भी होता है, तो यह एक अस्थायी कदम हो सकता है क्योंकि दोनों देशों के बीच अब तक पांच दौर की व्यापार वार्ताएं हो चुकी हैं। भारत का लक्ष्य सितंबर या अक्टूबर तक एक व्यापक द्विपक्षीय व्यापार समझौते तक पहुँचना है।

वैश्विक स्तर पर टैरिफ रणनीति का संकेत

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी इशारा दिया कि अमेरिका जल्द ही उन देशों पर टैरिफ लगाएगा जिनके साथ उसका कोई द्विपक्षीय व्यापार समझौता नहीं है। ये टैरिफ 15% से 20% के बीच हो सकते हैं, जो कि अप्रैल में लागू किए गए 10% के आधार स्तर से काफी अधिक होंगे। व्हाइट हाउस द्वारा करीब 200 देशों को इस “वैश्विक टैरिफ” नीति की जानकारी जल्द देने की योजना है।