Jamun Face Pack: चाहे उम्र कोई भी हो, हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा हमेशा जवान और निखरा हुआ दिखे। लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे चेहरे पर झुर्रियां, ढीलापन और एजिंग स्पॉट्स दिखाई देने लगते हैं। इन बदलावों को पूरी तरह रोकना तो मुमकिन नहीं, लेकिन थोड़ी सी देखभाल और घरेलू उपायों से इन्हें काफी हद तक कम किया जा सकता है। ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ बताती हैं कि जामुन से बना फेशियल 40+ महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जामुन में मौजूद एंटी-एजिंग और स्किन ब्राइटनिंग गुण त्वचा को जवां बनाए रखते हैं।
घर पर करें जामुन फेशियल
1. चेहरे की टोनिंग करें जामुन टोनर से
फेशियल की शुरुआत होती है त्वचा को अच्छे से क्लीन और टोन करने से। इसके लिए जामुन की गुठली को पानी में उबालें और फिर इस पानी को छानकर ठंडा कर लें। अब इसमें गुलाब जल मिलाकर एक नैचुरल टोनर तैयार करें। पूनम चुघ बताती हैं कि जामुन की गुठली विटामिन-सी का बेहतरीन स्रोत होती है। इससे न सिर्फ चेहरे की रंगत निखरती है, बल्कि झुर्रियां भी कम होती हैं।
2. स्क्रब करें डेड स्किन और टैनिंग हटाएं
अब बारी है स्क्रबिंग की। इसके लिए जामुन को गुठली सहित सुखाकर उसका पाउडर बना लें। इस पाउडर को दही में मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से 2 मिनट तक स्क्रब करें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। यह स्क्रब डेड स्किन को हटाकर चेहरे को एक नई चमक देता है, साथ ही टैनिंग को भी दूर करता है।
3. पैक लगाएं और त्वचा को कसाव दें
फेशियल का आखिरी स्टेप है फेस पैक। इसके लिए 1 चम्मच जामुन का पल्प और 1 छोटा चम्मच चावल का आटा मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। यह पैक स्किन को टाइट करता है, उसे गहराई से हाइड्रेट करता है और सूजन को भी कम करता है – जिससे झुर्रियों की संभावना कम हो जाती है।
जामुन के जबरदस्त फायदे, जो बना देंगे आपकी स्किन को परफेक्ट!
त्वचा में नमी बनाए रखे: जामुन स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है, जिससे झुर्रियां देर से आती हैं।
पिंपल्स से बचाए: इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण मुहांसों को दूर रखने में मदद करते हैं।
रंगत निखारे: विटामिन-सी से भरपूर जामुन स्किन टोन को सुधारता है और चेहरे को चमकदार बनाता है।