‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नए नजरिए के साथ लौट रही हैं ‘तुलसी’

Kyonki Sas Bhi Kabhi Bahu Thi : टीवी इंडस्ट्री का मोस्ट पॉपुलर  ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो लंबे समय के बाद एक बार फिर नए अंदाज में वापसी कर रहा है। शो का सेकंड सीजन बहुत जल्द आने वाला है। टीवी इंड्स्ट्री की सबसे चहेती एक्ट्रेस और बहू तुलसी वीरानी एक बार फिर लोगों के दिलों पर छाने के लिए तैयार है।

हाल ही में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2’ का प्रोमो रिलीज हो गया है और रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक भी दिखाया गया है। शो के प्रोमो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

हाल ही में इंस्टाग्राम पर स्टार प्लस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी -2’ का प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में स्मृति ईरानी ‘तुलसी’ के रोल में नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही है। जो प्रोमो मे कह रही है – “संस्कार जो तब थे, अब भी वो ही है, लौट रही है तुलसी आपके आंगन में खिलने”…..

इसके साथ ही प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया कि – “बदलते वक्त में एक नई नज़र के साथ लौट रही है तुलसी, उनके इस नए सफर में जुड़ने के लिए क्या आप है तैयार? साथ ही लिखा है – “देखिए #क्योंकिसासभीकभीबहुथी, 29 जुलाई से, रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टारप्लस पर और कभी भी जियोहॉटस्टार पर।”

प्रोमो के रिलीज होते ही फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। बता दें कि शो में स्मृति ईरानी तुलसी और अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के किरदार में वापस लौट रहे है। शो के स्टारकास्ट को लेकर नई-नई अपडेट्स सामने आ रही है, साथ ही स्टारकास्ट को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है।