टीवी इंडस्ट्री में सुमेध मुग्दलकर और मल्लिका सिंह की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शको ने खूब प्यार दिया। दोनों कलाकारों को राधा-कृष्णा शो में देखा गया था। अब दोनों को हाल ही में एक इवेंट में साथ देखा गया है। जहां दोनों की अचानक मुलाकात हो गई। सोशल मीडिया पर इनकी मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि सुमेध मुग्दलकर और मल्लिका सिंह अचानक एक इंवेट में मिलते है। दोनों एक-दूसरे से बात करते है और हाल-चाल पूछते है और फिर एक-दूसरे को गले लगाते है और दोनों पेपराजी के सामने साथ में पोज़ देते है। समुेध और मल्लिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस कमेंट्स करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
एक्टर सुमेध के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें डांस इंडिया डांस में देखा गया था। इसके बाद वो दिल दोस्ती डांस, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, राधा कृष्णा, जग जननी मां वैष्णों, जय देवा श्री गणेशा, जय कन्हैया लाल की, अली बाबा – एक अंदाज़ में देखा गया।
वहीं एक्ट्रेस मल्लिका लाइमलाइट से थोड़ा दूर ही रहती है। उन्होंने Janbaaz Sindbad से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें राधा-कृष्णा शो में देखा गया। इस शो में उन्हें राधारानी का किरदार निभाकर एक खास पहचान मिली। आपको बता दें कि एक्ट्रेस मल्लिका सिंह ने जय कन्हैया लाल की, प्रचंड अशोक जैसे शोज किए है। अब एक्ट्रेस साल 2026 में इंग्लिश फिल्म में एमिली में नजर आने वाली है।