टीवी के ‘राम’ ने सबके सामने छुए अपनी ‘सीता’ के पैर, वायरल हुए गुरमीत-देबिना

टीवी इंडस्ट्री के ‘राम’ और ‘सीता’ यानी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इन दिनों अपकमिंग शो पति पत्नी और पंगा को लेकर सूर्खियों में बने है। आज 2 अगस्त को इस शो का प्रीमियर होने वाला है। ऐसे में हाल ही में मुंबई में इस शो का लॉन्च इवेंट रखा गया था।

इस इवेंट में कपल एकदम ट्रेडिशनल अवतार में स्पॉट हुए। इंवेट में देबिना और गुरमीत ने खूब लाइमलाइट बटोरी। वहीं दोनो का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, गुरमीत अपनी वाइफ देबिना के पैर छूते हुए नजर आ रहे है और देबिना उन्हें आशीर्वाद दे रही है।

लाल रंग की साड़ी में देबिना और व्हाइट कलर के कुर्ता पजामा में कपल का ट्रेडिशनल लुक काफी प्यारा लग रहा है। आपको बता दें कि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने एक साथ ‘रामायण’ में काम किया था। इस शो में राम-सीता की भूमिका निभाकर कपल मे दर्शको का दिल जीत लिया था।

इस शो के वक्त लोगो को ऐसा लगता था कि दोनो की मुलाकात रामायण के सेट पर ही हुई थी और फिर दोनो की शादी हो गई, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं था।

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने कई बार अपने इंटरव्यू में ऐसा बता चुके है कि दोनो की मुलाकात रामायण शो के पहले हो चुकी थी। दोनो एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे। लेकिन शो के सेट पर उन्होंने किसी को इस बारे में नहीं बताया था कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते है या कपल है।

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। कपल ने पहले अपने घरवालो से छुपाकर शादी की थी। उसके बाद घरवालो को मनाकर ऑफिशियल तरीके से शादी की थी।  इस कपल की दो प्यारी बेटियां है।