देपालपुर क्षेत्र को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम इंदौर द्वारा एक विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छ जोड़ी अभियान के तहत “देपालपुर मिशन जीरो लेगेसी अभियान” का शुभारंभ 30 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। इस पहल का लक्ष्य देपालपुर को कचरा मुक्त कर एक आदर्श स्वच्छ क्षेत्र के रूप में विकसित करना है।
दो एकड़ भूमि को बनाया जाएगा जीरो वेस्ट क्षेत्र
इस अभियान के अंतर्गत देपालपुर में स्थित लगभग दो एकड़ भूमि पर वर्षों से जमा लेगेसी वेस्ट को पूरी तरह हटाने के लिए बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। कचरे के निष्पादन के बाद इस क्षेत्र को जीरो वेस्ट ज़ोन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे यह स्थान न केवल स्वच्छ बनेगा बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी उपयोगी सिद्ध होगा। नगर निगम का उद्देश्य इस क्षेत्र को नागरिकों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है।
बड़े स्तर पर होगी सफाई व्यवस्था
नगर निगम इंदौर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान को व्यापक रूप दिया जा रहा है। सफाई कार्य के लिए 10 बसों के माध्यम से लगभग 1000 रेगपिकर्स, एक जेसीबी मशीन और तीन डंपर टीमों की तैनाती की जाएगी। सभी टीमें आपसी समन्वय के साथ क्षेत्र में फैले कचरे का संग्रहण, पृथक्करण और वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन करेंगी, ताकि सफाई कार्य प्रभावी और टिकाऊ हो सके।
अधिकारियों की मौजूदगी में होगी सतत निगरानी
अभियान के दौरान नगर निगम इंदौर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहेंगे और पूरे कार्य की लगातार निगरानी करेंगे। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अभियान तय समय सीमा में सफलतापूर्वक पूरा हो और देपालपुर को स्वच्छ, सुंदर एवं कचरा मुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
समग्र रूप से, “देपालपुर मिशन जीरो लेगेसी अभियान” देपालपुर के स्वच्छ भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनहित को मजबूत करेगा।