Draupadi Pratha Marriage: भारत में हर राज्य, हर समाज की अपनी अलग परंपराएं हैं। शादी जैसे खास मौके पर भी देशभर में अलग-अलग रीति-रिवाज देखने को मिलते हैं। लेकिन हाल ही में हिमाचल प्रदेश में हुई एक शादी ने सबका ध्यान खींचा है। यहां दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की है और इसकी वजह है एक पुरानी परंपरा ‘द्रौपदी प्रथा’।
यह अनोखी शादी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हुई है। सिरमौर के शिलाई गांव में रहने वाले प्रदीप नेगी और कपिल नेगी, दोनों भाइयों ने सुनीता चव्हाण नाम की युवती से शादी की। यह परंपरा हट्टी समाज में मानी जाती है, जिसे द्रौपदी परंपरा कहा जाता है जहां एक महिला, भाइयों के साथ एकसाथ शादी करती है।
Following traditions!
“2 brothers, one bride — Himachal village openly embraces age-old Hattee polyandry tradition” – The Tribune https://t.co/mo7EKBy6jh
— Lt Gen H S Panag(R) (@rwac48) July 19, 2025
क्या है ‘द्रौपदी प्रथा’?
इस प्रथा की जड़ें पुराने समय में पांडवों और द्रौपदी की कहानी से जुड़ी हैं। हट्टी समाज में यह परंपरा इसलिए शुरू हुई थी ताकि परिवार में एकता बनी रहे, जमीन का बंटवारा न हो और कोई महिला विधवा न रहे। हालांकि अब यह प्रथा धीरे-धीरे कम होती जा रही है, लेकिन कुछ जगहों पर आज भी इसे निभाया जाता है।
शादी में क्या हुआ?
प्रदीप नेगी सरकारी जलशक्ति विभाग में काम करते हैं, जबकि उनका भाई कपिल विदेश में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कार्यरत है। दोनों ने परिवार और समाज के सामने सहमति से सुनीता से विवाह किया। तीनों ने मिलकर ये फैसला लिया और तीनों शादी की हर रस्म में शामिल हुए।
प्रदीप ने कहा, ‘यह हमारा आपसी फैसला था। हमें अपनी परंपरा पर गर्व है।’ कपिल बोले, ‘मैं विदेश में काम करता हूं, लेकिन इस शादी से सुनीता को पूरा परिवार और प्यार मिलेगा।’ सुनीता ने भी साफ कहा, ‘यह मेरी अपनी पसंद थी। किसी ने मुझ पर दबाव नहीं डाला।’