शकीरा के ‘वाका वाका’ गाने पर दो क्यूट बहनों ने किया जबरदस्त डांस, कमाल के एक्सप्रेशंस से जीता लाखों का दिल; Video

Shakira Waka Waka Song: सोशल मीडिया का असर अब सिर्फ बड़ों तक सीमित नहीं रहा। छोटे-छोटे बच्चे भी आजकल सोशल मीडिया ट्रेंड्स को फॉलो करते नजर आते हैं। गाने हों, फिल्मी डायलॉग्स हों या फिर वायरल डान्स स्टेप्स बच्चों को सब कुछ जबानी याद रहता है। अब ऐसा ही एक प्यारा और हटके वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे।

इस वायरल वीडियो में दो छोटी बहनें शकीरा के वर्ल्ड फेमस सॉन्ग ‘Waka Waka’ पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। उनका डांसिंग स्टाइल, एक्सप्रेशन्स और एनर्जी इतनी शानदार है कि लोग उन्हें देखकर तारीफ किए बिना रह नहीं पा रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAGA (@sa.ga2406)

घर में शूट किया गया जबरदस्त डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये दोनों बहनें एक घर के कमरे में खड़े होकर वाका-वाका गाने पर पूरे जोश में डांस करती हैं। उनके हावभाव, स्माईल और मूव्हमेंट्स को देखकर हर कोई चौंक गया है। छोटे से इस वीडियो में क्यूटनेस और टॅलेंट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ
यह वीडियो @sa.ga2406 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लाइक्स व कमेंट्स भी आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत प्यारा डांस किया दोनों ने!’ दूसरे ने लिखा, ‘इतनी छोटी उम्र और इतना आत्मविश्वास… कमाल है।’