स्वतंत्र समय, सीहोर
हर साल की तरह इस साल भी जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को मकर संक्रांति महापर्व का दो दिवसीय कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। इस मौके पर सुबह 51 सौ से अधिक लड्डू और करीब पांच क्विंटल से अधिक खिचड़ी का भोग लगाकर यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को वितरण किया। सोमवार को भी धाम पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा और यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को तिल-गुड़ के लडडू और खिचड़ी का वितरण का सिलसिला चलता रहेगा।
रविवार को सुबह मंदिर परिसर के पीछे भागवत भूषण पंडित मिश्रा अचानक पहुंचे यहां पर पहले से ही बच्चे पतंग उड़ा रहे थे, उनके अनुरोध पर कुछ देर के लिए पतंगबाजी की। ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र में मकर संक्रांति पर्व पर पतंग उडाने का सिलसिला जारी रहा। रविवार की सुबह अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ यहां पर मौजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सुबह आरती की और उसके पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मकर संक्रांति के दो दिन पूर्व से लड्डू बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला और आशीष वर्मा सहित अन्य ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया।
भागवत भूषण पंडित मिश्रा ने कहा कि मकर संक्रांति को उत्तरायण भी कहा जाता है, इस दिन सूर्य उत्तर दिशा की ओर बढऩा शुरू करता है। इसलिए इस दिन को सूर्योत्तरायण भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में सूर्य को देवता माना जाता है, इसलिए मकर संक्रांति को सूर्य देवता का पर्व माना जाता है। इस दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है। मकर संक्रांति के दिन कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं, जिसमें तिल का लड्डू को अनिवार्य रूप से बनाया जाता है, क्योंकि मकर संक्रांति पर इसे खाना शुभ माना जाता है। साथ ही खिचड़ी, गुड़ से बने व्यंजन, मूंगफली का लड्डू और अन्य व्यंजन जिसमें देशी घी और गुण का प्रयोग करके बनाया जाता है। इस दिन भोजन में भी खिचड़ी के साथ मौसमी सब्जियों का भी उपयोग खूब किया जाता है।
भागवत भूषण प्रदीप मिश्रा ने शॉर्ट लगाकर किया खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन
रविवार की सुबह भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने शहर के बीएसआई मैदान पर जारी अल्फा प्रोट्रिन राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट ट्राफी में खेल रहे खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया और यहां पर मौजूद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय के सहयोग से विकसित किए गए खेल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इसी तरह बढिय़ा खेल मैदान बनेंगे तो युवाओं को अपना खेल निखारने में सहायता मिलेगी। इस दौरान उन्होंने ट्राफी करा रहे एमडी आशीष गोयल द्वारा कराई जा रही राज्य स्तरीय ट्राफी के लिए प्रशंसा की। बीएसआई मैदान पर जारी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का दूसरा दिन था, इस दौरान मैदान पर एलबी शास्त्री और फैथ क्रिकेट क्लब के मध्य मुकाबला खेला गया। मैच के शुभारंभ से पहले खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत एसोसिएशन की ओर से सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, महेन्द्र शर्मा, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के पवन सर, भारत गुप्ता, हरी सोनी, चायघर के संचालक अतुल जैन, इरफान हुसैन, नवनीत तोमर, रुपन व्यास, मोहित मोदी, मोहम्मदी ताह इंजीरिंग, नीरज चौरसिया, अतुल कुशवाहा, मदन कुशवाहा, कमलेश पारोचे, गौरव पिचोनिया, आशीष शर्मा, हेमंत चौरसिया आदि ने किया। रविवार को खेले गए एक मात्र मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलबी शास्त्री ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। इसमें अंकुश त्यागी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 52 गेंद पर 64 रन, कुशाल ने 37 गेंद पर 58 रन, प्रियांश आर्य 16 गेंद पर 26 रन, अभिषेक ने सात गेंद पर 25 रन की पारी खेली। वहीं फैथ क्रिकेट क्लब की ओर से ईश्वर पांड, सार्थक सोनी और अक्षत ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फैथ क्रिकेट क्लब मात्र 16.2 ओवर में 99 रन ही बना सकी। इसमें शाश्वत ने 38 गेंद पर 38 रन बनाए थे। इधर एलबी शास्त्री की ओर से गेंदबाजी करते हुए निखिल कुमार ने 3.2 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट, विवेक ने तीन ओवर में 11 रन देकर दो विकेट, दीपेन्द्र ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट, दीवान ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट के अलावा अंकुश त्यगाी ने तीन ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
आज होने वाले मुकाबले डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सोमवार को पहला मैच ब्लू एनसीसी-एलबी शास्त्री के अलावा दूसरा मैच माईबाई सीसीसी और ओपनर स्ट्रीक क्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा। रविवार को एलबी शास्त्री के बल्लेबाज अंकुश शास्त्री को मैन आफ द मैच प्रदान किया गया।