आज निकलेगी बाबा महाकाल की 2 भव्य सवारी, हरिहर मिलन में महाकाल, भगवान विष्णु को सौपेंगे सृष्टि का भार

Ujjain news : आज सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की दो भव्य सवारिया सात घंटे के अंतराल में निकाली जाएगी। रविवार की आधी रात के बाद चतुर्थी की शुरूआत हो चुकी है। इस बार ऐसा विशेष संयोग आया है कि इस बार कार्तिक महीने की दूसरी सवारी और और वैकुंठ चतुर्दशी एक ही दिन पड़ रही है।

इसलिए सोमवार को शाम 4 बजे कार्तिक महीने की दूसरी सवारी निकलेगी। इस भव्य सवारी में भगवान महाकालेश्वर श्री चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में रजत पालकी में विराजमान होकर भक्तो को दर्शन देंगे।

पूजन और आरती के बाद पालकी राजसी ठाठ-बाट के साथ मंदिर से निकलेगी और बैंड, घुड़सवार और पालकी समेत सवारी शाम करीब 7 बजे वापस महाकाल मंदिर पहुंचेगी। बाहर पुलिस दल भगवान महाकाल को सलामी देगा। इसके बाद रात को 11 बजे हरिहर मिलन की सवारी महाकालेश्वर मंदिर से निकाली जाएगी। 

आज हरिहर मिलन…

पौराणिक कथा है कि वैकुंठ चतुर्दशी पर भगवान महाकाल भगवान विष्णु को सृष्टि का भार सौंपेंगे। इसलिए आज हरिहर मिलन होगा। हरिहर मिलन के लिए बाबा महाकाल की सवारी महाकालेश्वर मंदिर से गुजरी चौराहा, पटनी बाजार होते हुए द्वारिकाधीश गोपाल मंदिर पहुंचेगी। यहां हरिहर मिलन के दौरान रूद्राक्ष और बिल्व पक्षव की पूजा होगी। इस बार प्रशासन ने आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया है।

पहली सवारी का मार्ग…

वहीं आज निकलने वाली पहली सवारी का मार्ग गुदरी चौराहा, बख्शी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। रामघाट पर क्षिप्रा नदी के जल से पूजन के बाद सवारी गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी चौराहा होते हुए महाकाल मंदिर लौट आएगी।

दो और निकलेगी सवारी

आपको बता दें कि सोमवार को निकलने वाली सवारी के बाद दो और भव्य सवारियां निकाली जाएगी। श्री महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक और अगहन माह में निकलने वाली तीसरी सवारी 10 नवंबर और चौथी सवारी 17 नवंबर 2025 को निकाली जाएगी।