Indore News : इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज के दो छात्रों ने परीक्षाएं रूकवाने के लिए बड़ी शर्मनाक हरकत करदी। परीक्षाएं टलवाने के लिए उन्होंने कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अनामिका जैन के निधन होने का फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि (BCA) बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के तीसरे सेमेस्टर के दो छात्रों ने कॉलेज के लेटरहेड की नकल करके एक फर्जी पत्र तैयार किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पत्र में लिखा था कि प्रिंसिवल डॉ. अनामिका जैन के आकस्मिक निधन के कारण 15 और 16 अक्टूबर की ऑनलाइन परीक्षाएं स्थगित करने और कक्षाएं स्थिगत करने की बात कही गई।
14 अक्टूबर को छात्रों ने इस फर्जी पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसका उद्देश्य केवल परीक्षाएं टालना था। इस झूठी खबर के वायरल होते ही होलकर साइंस कॉलेज की प्रिंसिपल की मुसीबतें बढ़ गई। उनके निधन की खबर पाकर कई लोग उनके घर संवेदना व्यक्त करने आ गए। छात्रों की इस शर्मनाक और झूठी करतूत से प्रिंसिपल के मन को आहत हुआ।
दोनों छात्रों ने लिखित में अपनी गलती स्वीकार करली है। साथ ही कॉलेज की अनुशासन समिति ने सर्वसम्मति से दोनों छात्रों को 60 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें कि इस मामले में प्रिंसिपल डॉ. अनामिका जैन ने भवरकुंआ पुलिस थाने में दोनों छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। दोनो पर भारतीय न्याय संहिता के तहत किसी व्यक्ति को बदनाम करने के इरादे से जानबूझकर झूठा पत्र तैयार करने का आरोप लगा है। इसमें उन्हें जुर्माने के साथ तीन साल की कैद हो सकती है।