स्व शहीद हेमू कालाणी के शहादत दिवस पर की गयी घोषणा
मुकेश चतुर्वेदी गंजबासौदा – अब त्योंदा रोड अमर शहीद हेमू कालाणी मार्ग कहलाएगा । यह घोषणा पूज्य सिंधी पंचायत एवं भारतीय सिंधु समाज द्वारा आयोजित शहीद हेमू कालाणी की शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक लीना जैन , नगर पालिका अध्यक्ष शशि यादव ने संयुक्त रूप से की । इस मौके पर शहीद के नाम पर सडक का नामकरण करने का प्रस्ताव भारतीय सिंधु समाज के भोपाल संभाग प्रभारी राजकुमार मलकानी द्वारा रखा गया था । इसका समर्थन भाजपा जिलाध्यक्ष डा राकेश सिंह जादौन, पूर्व संसदीय सचिव अजय सिंह रघुवंशी , पूर्व विधायक हरि सिंह रघुवंशी , पूर्व विधायक निशंक जैन जनपद पंचायत अध्यक्ष नीतू रघुवंशी द्वारा किया गया । इस मौके पर अतिथियो का स्वागत सिंधी पंचायत अध्यक्ष प्रदीप खटवानी , महिला अध्यक्ष पुष्पा वासवानी , महामंत्री वंदना तनवानी एवं देवेन्द्र सिंह राम जी रघुवंशी द्वारा पुष्प मालाऔ से किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ अमर शहीद हेमू कालाणी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष शशि यादव ने मंच से आह्वान किया कि हम सभी सुबह चाय के समय कुछ वक्त अपने बच्चों के साथ अवश्य बताएं। इससे वे संस्कारवान बन सकेंगे। विधायक लीना जैन ने अमर शहीदों से प्रेरणा लेने जनपद पंचायत अध्यक्ष नीतू देवेन्द्र रघुवंशी ने देश सेवा करने का आह्वान किया। सिंधी पंचायत के संरक्षक सतपाल तनवानी ने अमर शहीद के जीवन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर समाज मे विशिष्ट योगदान देने के लिऐ वरिष्ठ पत्रकार पं गोविंद नायक , नागरिक बैंक पूर्व अध्यक्ष कैलाश सक्सेना, पूर्व प्रतिपक्ष नेता सौदान सिंह यादव का शाल, श्रीफल से सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन योग गुरू सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने जबकि आभार सुरेश तनवानी ने व्यक्त किया ।