UAE ने PSL को लेकर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, दुबई में नहीं होंगे मैच

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब खेल की दुनिया पर भी साफ नजर आ रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के शेष मैच अब दुबई में नहीं खेले जाएंगे। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को साफ संकेत दिए हैं कि मौजूदा हालात को देखते हुए PSL के बचे हुए मुकाबलों की मेजबानी UAE में संभव नहीं है। ECB ने इस फैसले के पीछे भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को वजह बताया है और कहा है कि इस स्थिति में टूर्नामेंट आयोजित करना उनके लिए जोखिम भरा हो सकता है।

रावलपिंडी स्टेडियम पर हमले के बाद टूर्नामेंट स्थगित

गुरुवार को भारत द्वारा किए गए हमले में पाकिस्तान का रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को PSL का मौजूदा सीजन बीच में रोकना पड़ा। इसके बाद शुक्रवार को PCB ने शेष आठ मैचों को UAE या कतर (दोहा) में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था। बोर्ड के अधिकारियों ने सरकार को सुझाव दिया था कि दुबई या दोहा जैसे तटस्थ स्थानों पर टूर्नामेंट को सुरक्षित ढंग से पूरा किया जा सकता है।

PSL के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच भी बंद होता दिख रहा है

हालांकि, अब UAE की ओर से मिली अस्वीकृति के बाद पाकिस्तान की यह योजना भी खटाई में पड़ गई है। यह न सिर्फ PSL के आयोजन पर सवाल खड़े करता है, बल्कि पाकिस्तान की वैश्विक छवि और खेल कूटनीति को भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। सुरक्षा कारणों से कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पहले ही PSL में खेलने को लेकर आशंकित रहे हैं और अब ऐसे हालात से यह टूर्नामेंट और भी मुश्किलों में घिरता जा रहा है।