UGC NET 2025: 26 जून की परीक्षा के लिए NTA ने एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UGC NET 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 26 जून 2025 को आयोजित होने वाली UGC NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, समय और परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए सरल स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं:

1. सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
2. होमपेज पर दिए गए “Download Admit Card – UGC NET June 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज खुलेगा, जहां आवेदन संख्या और जन्म तिथि भरनी होगी।
4. विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
5. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा – इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।
6. भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

25 जून की परीक्षा के लिए पहले ही जारी हो चुके हैं एडमिट कार्ड

इससे पहले 25 जून को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए NTA ने पहले ही प्रवेश पत्र जारी कर दिए थे। इस बार यूजीसी नेट की परीक्षाएं 25 जून से 29 जून तक आयोजित की जा रही हैं। बाकी तारीखों की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड क्रमवार तरीके से जारी किए जा रहे हैं।

परीक्षा शहर की सूचना पहले ही जारी

एजेंसी ने 25 से 28 जून की परीक्षाओं के लिए परीक्षा शहर की सूचना पर्ची (Exam City Slip) भी जारी कर दी है। इस पर्ची में उम्मीदवार उस शहर का नाम देख सकते हैं, जहां उनके परीक्षा केंद्र होंगे। यह केवल सूचना के लिए होती है – असली परीक्षा केंद्र का पूरा पता एडमिट कार्ड पर ही दिखाई देता है।

एडमिट कार्ड में होगी ये जरूरी जानकारी

डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तिथि, समय, केंद्र का नाम और पता, साथ ही उम्मीदवार की व्यक्तिगत जानकारी और निर्देश मौजूद होते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ लें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नजर

NTA द्वारा बाकी तिथियों की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अपडेट के लिए ugcnet.nta.ac.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें ताकि किसी जरूरी सूचना से वंचित न रहें।