Ujjain News : उज्जैन में आबकारी विभाग ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लाखों रुपये की शराब को नष्ट कर दिया। विभाग ने वेयर हाउस में लंबे समय से रखी 21 हजार लीटर से अधिक देशी शराब पर बुलडोजर चलाकर उसे डिस्पोज किया। नष्ट की गई इस खेप की कुल कीमत 94.72 लाख रुपये बताई गई है।
यह कार्रवाई पुराने और अनुपयोगी स्टॉक को खत्म करने के उद्देश्य से की गई, जो सरकारी गोदामों में अनावश्यक जगह घेर रहा था।
जेसीबी से रौंदी गईं 2367 पेटियां
सूत्रो के मुताबिक यह पूरी प्रक्रिया आबकारी आयुक्त (मध्य प्रदेश) के निर्देशों के तहत की गई है। मंगलवार दोपहर को एमआर-5 मक्सी रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर अधिकारियों की मौजूदगी में विनिष्टीकरण का कार्य शुरू हुआ।
विभाग ने यहां 2,367.86 पेटियों में रखी कुल 21,310.74 बल्क लीटर पुरानी देशी मदिरा को एक जगह इकट्ठा किया और उस पर जेसीबी चलाकर पूरी तरह नष्ट कर दिया। यह शराब अब मानवीय सेवन के योग्य नहीं बची थी।
इन वेयर हाउस से लाया गया था स्टॉक
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह शराब जिले के अलग-अलग वेयर हाउस में काफी समय से डंप थी। आबकारी आयुक्त ने तराना, उज्जैन, खाचरौद, महिदपुर और बड़नगर स्थित देशी मदिरा वेयरहाउस में रखे इस पुराने स्टॉक को हटाने की अनुमति दी थी। इसी आदेश के परिपालन में मंगलवार को यह कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
समिति की निगरानी में हुई कार्रवाई
शराब नष्ट करने की यह पूरी प्रक्रिया एक उच्च स्तरीय समिति की निगरानी में संपन्न हुई। समिति की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजेश बोरासी ने की, जबकि सहायक आबकारी आयुक्त निधि जैन ने समिति सचिव के रूप में कार्यभार संभाला।
इस दौरान मौके पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी मुकेश रंधावा, ममता भवेल, विजय मेढा, जितेंद्र सिंह भदौरिया, संजय कुमार जैन और हिमांशु अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त मेसर्स एसोसिएटेड एल्कोहल्स एंड ब्रेवरीज (खोड़ीग्राम, बड़वाह) के अधिकृत प्रतिनिधि भी कार्रवाई के समय उपस्थित थे।