उज्जैन कलेक्टर ने दिव्यांग लड़की के पिता की सुनी फरियाद, पेंशन में टालमटोली करने वाले पंचायत सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई

उज्जैन में एक 6 वर्षीय दिव्यांग लड़की की पेंशन में देरी की सूचना मिलते ही उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने एक घंटे के अंदर तुरंत बच्ची की पेंशन शुरु करने का आदेश जारी किया। बताया जा रहा है कि दिव्यांग बेटी के पिता को अपने गांव से उज्जैन आने में हुई तकलीफ पर भी कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तुरंत पंचायत सचिव पर कार्यवाही के आदेश दिये है।

दरअसल, ये मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ताजपुर निवासी अर्जुन लोहाना  अपनी 6 साल की दिव्यांग बेटी यशवी लोहाना की पेंशन की गुहार लेकर पहुंचे थे। वहीं उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने आवेदन पाते ही यशवी की पेंशन तत्काल प्रभाव  से शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अगस्त महीने में यशवी लोहाना 6 साल की हो चुकी थी, यानी उसकी पेंशन अगले तीन महीने पहले ही शुरू हो जानी चाहिए थी। लेकिन ताजपुर के पंचायत सचिव की लापरवाही के चलते पेंशन जारी नहीं हुई।

देरी के कारण नाराज पिता अर्जुन लोहाना को अपनी बेटी के लिए उज्जैन कलेक्टर जनसुनवाई में जाना पड़ा। वहीं कलेक्टर ने पंचायत सचिव को दोषी मानते हुए उस पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि ये काम पंचायत सचिव का था, इसके बाद भी दिव्यांग बेटी के लिए पिता को उज्जैन आना पड़ा।

आपको बता दें कि दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन पेंशन योजना के तहत 6 वर्ष के हो चुके ऐसे बच्चे, जो 40 प्रतिशत या उससे ज्यादा दिव्यांग है और वे स्कूल पढ़ने जाते हो। ऐसे सभी बच्चों की उम्र 6 वर्ष की होते ही प्रतिमाह 600 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।