उज्जैन में ‘भस्म’ करने की धमकी देकर लूट, साधु के वेश में कारें रोकती थी दिल्ली का गैंग, 7 गिरफ्तार

Ujjain News : मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो साधु के वेश में श्रद्धालुओं और आम लोगों से लूटपाट करता था। दिल्ली और हरियाणा से आकर यह गैंग फिल्मी अंदाज में चलती कारों को रोकता और ‘भस्म कर देने’ की धमकी देकर लोगों में दहशत फैलाता था। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
‘भस्म कर दूंगा’ कहकर करते थे लूट
आरोपियों का वारदात को अंजाम देने का तरीका बेहद हैरान करने वाला था। गिरोह के सदस्य साधु का बाना पहनकर सड़क पर किसी कार के सामने आ जाते थे। जैसे ही ड्राइवर गाड़ी रोकता, एक बदमाश कार के बोनट पर पैर रख देता और ड्राइवर को आगे बढ़ने पर ‘भस्म करने’ की धमकी देता।

इस तरह दहशत फैलाकर वे पहले दान-दक्षिणा के नाम पर पैसे मांगते और फिर मौका देखकर यात्रियों से सोने की अंगूठी, चेन और नकदी जैसे कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते थे। बीते कुछ दिनों में इस गैंग ने उज्जैन में दो वारदातों को अंजाम दिया था।
एक वीडियो से हुआ खुलासा
इस गैंग की पोल तब खुली जब एक पीड़ित कार चालक ने हिम्मत दिखाते हुए पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इस वीडियो में साफ दिख रहा था कि कैसे साधु के वेश में बदमाश कार को रोककर डरा-धमका रहे हैं। पीड़ित ने यह वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई।
घेराबंदी कर 7 आरोपी गिरफ्तार
वीडियो और शिकायत मिलने के बाद उज्जैन पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। कंट्रोल रूम से सभी चेकिंग पॉइंट्स को अलर्ट किया गया। पुलिस की सक्रियता के चलते कुछ ही घंटों के भीतर नरवर थाना क्षेत्र के पालखंदा इलाके से गिरोह की आर्टिगा कार को रोक लिया गया।
पुलिस ने कार में सवार सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटी गई दो सोने की अंगूठी, पांच हजार रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल हुई दिल्ली नंबर की कार जब्त की गई है।
कई शहरों में कबूली वारदातें
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सभी आरोपी दिल्ली, हरियाणा और मेरठ के रहने वाले हैं और सपेरा समाज से ताल्लुक रखते हैं। आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने उज्जैन के अलावा देवास और शाजापुर में भी इसी तरह की लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार, यह गैंग पहले भी दिल्ली और हरियाणा में ऐसी वारदातें कर चुका है। फिलहाल सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे और पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।