Ujjain News : उज्जैन जिले में मंगलवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली। तराना और घट्टिया तहसील के कई गांवों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। करीब आधे घंटे तक चली इस बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।
सुबह से ही बादल छाए हुए थे। शाम होते-होते तेज हवाएं चलने लगीं। करीब 6 बजे बनड़ा, बमोरी और आसपास के गांवों में ओले गिरने शुरू हो गए। बारिश की तेज बौछारों के साथ ओलों ने खेतों में तबाही मचा दी।
गेहूं की फसल को भारी क्षति
खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह आड़ी हो गई। कई जगहों पर फसल जमीन से सट गई। बमोरी गांव के एक किसान के सात बीघा में लगी गेहूं की खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई। ग्रामीण इलाकों में किसान अपनी फसल को देखकर परेशान नजर आए।
तराना और घट्टिया तहसील के अन्य गांवों में भी इसी तरह का नुकसान हुआ। किसानों का कहना है कि फसल कटाई के करीब थी। ऐसे में यह नुकसान उनके लिए बड़ा झटका है।
ग्रामीणों में फैली परेशानी
तेज बारिश और ओलावृष्टि से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग भी परेशान रहे। अचानक मौसम बदलने से घरों में पानी भर गया। कई जगहों पर बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस साल फसल अच्छी हो रही थी। लेकिन अचानक हुई ओलावृष्टि ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश हो सकती है।
किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसल की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं। जिन इलाकों में फसल कटाई बाकी है, वहां किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है।