भक्तों को काल भैरव को चढ़ाने के लिए नहीं मिलेगी अब Wine

स्वतंत्र समय, उज्जैन/भोपाल

उज्जैन में सालों से काल भैरव को शराब ( Wine ) का भोग लगता आया है, लेकिन 1 अप्रैल से उन्हें यह भोग नहीं लगाया जाएगा। इसे लेकर असमंजस की स्थिति बन रही है, क्योंकि राज्य सरकार ने प्रदेश के जिन 17 धार्मिक शहरों में 1 अप्रैल से शराबबंदी का फैसला लिया है, उनमें उज्जैन नगर निगम क्षेत्र भी शामिल है।

काल भैरव पर Wine बिक्री के लिए अभी 2 काउंटर

काल भैरव मंदिर में चढ़ने वाली शराब ( Wine ) की बिक्री के लिए मंदिर के सामने 2 काउंटर हैं। ये काउंटर केडी गेट और छतरी चौक की शराब दुकानों के हैं। यहां से श्रद्धालु शराब खरीदकर भगवान काल भैरव को अर्पित करते हैं। सरकार के आदेश के बाद केडी गेट की दुकानें भी बंद हो जाएगी। इसलिए ये तय है कि मौजूदा काउंटर बंद हो जाएगा। इधर, उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने काल भैरव मंदिर के सामने के काउंटर को यथावत रखने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है। वहीं, आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें शासन की ओर से अभी तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।

गजट में काल भैरव मंदिर का जिक्र नहीं

एक अप्रैल 2025 से होने वाली शराब बंदी को लेकर सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें प्रदेश के उज्जैन, ओंकारेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक नगरीय क्षेत्रों की शराब दुकानों और संचालित होने वाले बार को बंद किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत बांदकपुर, सलकनपुर, कुंडलपुर, बरमान कलां, लिंगा, बरमान खुर्द की शराब दुकानों और बार को पूरी तरह बंद करने के निर्देश है। लेकिन, गजट में काल भैरव मंदिर के सामने वाली दुकान का जिक्र नहीं है।