पुरी और अहमदाबाद से उज्जैन ने सीखा सबक, महाकाल सवारी में प्रेशर पॉइंट्स पर खास नजर

उज्जैन में श्री महाकालेश्वर की दिव्य सवारी की सुरक्षा के लिए इस बार व्यापक तैयारियां की जा रही है। यहां पर श्रावण-भादौ मास में ऐतिहासिक सवारी निकलेगी जिसमें लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं। इसकों लेकर अब उज्जैन प्रशासन की चिंताएं बढ़ती जा रही है। उज्जैन प्रशासन ने विगत दिनों अहमदाबाद और पुरी में जगन्नाथ यात्रा में हुई भगदड़ की घटनाओं से सबक लेते हुए नए प्रयोग करने की योजना तैयार की है। यहां की व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार भगदड़ जैसी कोई घटना न हो, इसके लिए प्रशासन यहां के हर प्रेशर पॉइंट पर पैनी नजर रख रहा है। एडीजी जोगा ने बताया कि उज्जैन में यह उनकी पहली महाकाल सवारी है और वह खुद सतत निरीक्षण कर रहे हैं ताकि व्यवस्था में कोई खामी न रहे। पुरी की जगन्नाथ यात्रा और अहमदाबाद रथ यात्रा के दौरान हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार कोई चूक नहीं की जाएगी।

प्रेशर पॉइंट्स की पहचान, वीडियो से मिल रहा क्लू
एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन और एसपी प्रदीप शर्मा ने खुद सवारी मार्ग का निरीक्षण किया और भीड़भाड़ वाले संभावित स्थानों को चिन्हित किया। पिछले वर्षों की सवारी के वीडियो खंगाले जा रहे हैं ताकि उन जगहों को पहचाना जा सके, जहां भीड़ का दबाव सबसे ज्यादा रहता है। वहां अतिरिक्त बल तैनात कर भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ ऐसे पाइंट होते है जहां से भक्त सवारी में घुसने का प्रयास करते है। यहां पर पुलिस ऐसी व्यवस्था करेगी कि भक्त अचानक से भीड़ ना बढ़ा पाएं।

1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी व वॉलंटियर्स संभालेंगे मोर्चा
महाकाल सवारी के दौरान भीड़ बेकाबू न हो, इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। 1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी और वॉलंटियर्स मैदान में तैनात रहेंगे। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन टेक्नोलॉजी के जरिए हर कोने पर नजर रखी जाएगी। महाकाल मंदिर परिसर से लेकर पूरे सवारी मार्ग तक निगरानी का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

ड्रोन से आसमान से भी पैनी नजर
उज्जैन में महाकाल सवारी से पहले सवारी मार्ग की हर दिशा में सुरक्षा मजबुत करने के प्रयास किए जा रहे है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से आसमान से निगरानी की जाएगी तो कंट्रोल रूम से जमीन पर हर हलचल पर नजर रखी जाएगी। महाकाल की सवारी में श्रद्धा और सुरक्षा का यह संगम प्रशासन की बड़ी कामयाबी बनने जा रहा है।