Markets In Ujjain: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन सिर्फ महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने सस्ते और शानदार बाजारों के लिए भी जानी जाती है। अगर आप भी महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे हैं और सोच रहे हैं कि साथ में बढ़िया शॉपिंग भी हो जाए तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
महाकाल मंदिर के आसपास कई ऐसे बाजार हैं जहां आपको कपड़े, हैंडीक्राफ्ट, मूर्तियां, लेदर आइटम्स और रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें बहुत ही कम कीमत में मिल जाएंगी।
विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट
यह उज्जैन का सबसे पॉपुलर और सस्ता बाजार है। यहां 300 से भी ज्यादा दुकानें हैं, जहां थोक और रिटेल दोनों में कपड़े मिलते हैं। शादी-ब्याह के कपड़ों से लेकर सजावटी सामान, फर्नीचर और लेदर आइटम्स तक सब कुछ कम कीमत में मिल जाता है।
गोपाल मंदिर मार्ग मार्केट 
यह मार्केट गोपाल मंदिर के पास स्थित है और उज्जैन का सबसे पुराना बाजार माना जाता है। यहां रेशमी साड़ियां, टी-शर्ट, शर्ट, जींस, गहने और मूर्तियां बेहद सस्ते दामों में उपलब्ध हैं।
उज्जैन स्ट्रीट मार्केट
महाकाल मंदिर के पास सिंधी कॉलोनी और फ्रीगंज जैसी जगहों पर स्ट्रीट शॉपिंग का मजा लें। 100-500 रुपये में फैशनेबल कपड़े, श्रृंगार के सामान और सुंदर हैंडीक्राफ्ट आसानी से मिल जाते हैं।
उज्जैन हाट बाजार 
यहां आपको लोकल कारीगरों द्वारा बनाए गए पारंपरिक सामान बेहद सस्ते में मिलेंगे। घर सजाने के लिए ये जगह बेस्ट है।
पाकीजा मॉल
अगर मॉल में आराम से शॉपिंग करना चाहते हैं तो पाकीजा मॉल जाएं। यहां ब्रांडेड कपड़े और अन्य कस्टम आइटम्स आपको आधी कीमत में मिल सकते हैं।