उज्जैन के महिदपुर में लव जिहाद के आरोप पर तनाव, पथराव के बाद धारा 163 लागू, पुलिस बल तैनात

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिले के महिदपुर रोड कस्बे में ‘लव जिहाद’ के एक कथित मामले को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। बुधवार शाम को स्थिति तब बिगड़ गई जब एक पक्ष द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान पथराव की घटना हुई। इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से धारा 163 (पूर्व में धारा 144) लागू कर दी है। कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा विवाद एक युवक और युवती से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि एक समुदाय विशेष के युवक ने दूसरे समुदाय की युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसे लेकर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था। बुधवार को इसी मुद्दे को लेकर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे।

प्रदर्शनकारी आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और बाजार बंद हो गए।

पुलिस की कार्रवाई और मौजूदा हालात

घटना की सूचना मिलते ही उज्जैन पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। एहतियात के तौर पर कस्बे में धारा 163 लागू कर दी गई है, जिसके तहत पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन तनाव बरकरार है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं। पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर निगरानी

प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है। भड़काऊ पोस्ट या वीडियो शेयर करने वालों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। स्थानीय प्रशासन दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर शांति बहाली के प्रयास कर रहा है।