Ujjain News: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कई भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वही हाल ही में एक बड़ी खबर मंदिर प्रांगण से सामने आ रही है। दरअसल, यहां पर बाबा महाकाल की आरती के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। मंदिर परिसर में जिस समय बाबा महाकाल की आरती हो रही थी उसी समय गुलाल उड़ने से आज लग गई और यह आग इतनी बढ़ गई की मंदिर में पूजा कर रहे पुजारी समेत 14 लोगों के जुलस ने की सूचना सामने आ रही है।
बता दे घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और उन्होंने सत्यनारायण सोनी नामक गंभीर घायल के बेहतर उपचार के निर्देश भी दिए हैं। वही मुख्यमंत्री मोहन ने बातचीत के दौरान यह कहा कि घटना दुखद है यहां अस्पताल में ही प्रधानमंत्री मोदी जी और राष्ट्रपति जी का फोन आया है। मैंने बताया कि सभी की हालत लगभग ठीक है। हालातों में बेहतर उपचार किया परमात्मा ने बड़ी घटना होने से बचा लिया।
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh | 13 people injured in a fire that broke out in the 'garbhagriha' of Mahakal Temple during bhasma aarti today. Holi celebrations were underway here when the incident occurred. The injured have been admitted to District Hospital.
(Earlier visuals… pic.twitter.com/cIUSlRirwo
— ANI (@ANI) March 25, 2024
#WATCH | Ujjain Mahakal Temple fire | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav and Minister Kailash Vijayvargiya meet the injured at the hospital in Indore. pic.twitter.com/KagfAVI0ie
— ANI (@ANI) March 25, 2024
विजयवर्गीय सभी के उपचार का ध्यान रख रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। घटना को देखते हुए मंदिर का नंदी हॉल खाली कराया गया और भस्म आरती में शामिल श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया।