Ujjain News: घायलों का हाल जानने इंदौर पहुंचें CM मोहन यादव, जांच के आदेश, पीएम और राष्‍ट्रपति ने ली घटना की जानकारी

Ujjain News: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कई भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वही हाल ही में एक बड़ी खबर मंदिर प्रांगण से सामने आ रही है। दरअसल, यहां पर बाबा महाकाल की आरती के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। मंदिर परिसर में जिस समय बाबा महाकाल की आरती हो रही थी उसी समय गुलाल उड़ने से आज लग गई और यह आग इतनी बढ़ गई की मंदिर में पूजा कर रहे पुजारी समेत 14 लोगों के जुलस ने की सूचना सामने आ रही है।

naidunia_image

बता दे घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और उन्होंने सत्यनारायण सोनी नामक गंभीर घायल के बेहतर उपचार के निर्देश भी दिए हैं। वही मुख्यमंत्री मोहन ने बातचीत के दौरान यह कहा कि घटना दुखद है यहां अस्पताल में ही प्रधानमंत्री मोदी जी और राष्ट्रपति जी का फोन आया है। मैंने बताया कि सभी की हालत लगभग ठीक है। हालातों में बेहतर उपचार किया परमात्‍मा ने बड़ी घटना होने से बचा लिया।

विजयवर्गीय सभी के उपचार का ध्‍यान रख रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। घटना को देखते हुए मंदिर का नंदी हॉल खाली कराया गया और भस्म आरती में शामिल श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया।