आतंकी कसाब को सजा दिलाने वाले Ujjwal Nikam के पास 43.5 करोड़ की संपत्ति

स्वतंत्र समय, मुंबई

बीजेपी के मुंबई में उत्तर मध्य लोकसभा सीट से कैंडिडेट एडवोकेट उज्जवल निकम ( Ujjwal Nikam ) ने अपने नामांकन में 43.5 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। निकम ने चुनावी शपथ पत्र में बताया है कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। निकम के खिलाफ चुनाव लड़ रही कांग्रेस की कैंडिडेट वर्षा गायकवाड़ ने 11.6 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।2019 में गायकवाड़ की कुल संपत्ति 4.8 करोड़ रुपये थी। पेशे से वकील निकम ने अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ (हिंदू अविभाजित परिवार कानून के तहत) 41.5 करोड़ रुपये की संपत्ति हासिल की है।

Ujjwal Nikam की पूरी तरह से साथ-सुथरी छवि

निकम के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास आवासीय अपार्टमेंट और कृषि भूमि, 34 लाख रुपये नकद, 740 ग्राम सोना और 11 किलोग्राम चांदी सहित 21.57 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। निकम ने बताया है कि उनके ऊपर 6 लाख रुपये का कर्ज भी है। बीजेपी ने पूनम महाजन का टिकट काटकर निकम को नार्थ सेंट्रल सीट से मैदान में उतारा है। इसी क्षेत्र में शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे का निवास मातोश्री भी आता है। 71 साल के उज्जवल निकम ने माहिम स्थित अपने घर को स्थायी पते के तौर पर दर्ज किया है। निकल ने बताया है कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला न तो दर्ज है नहीं लंबित है।

कसाब के खिलाफ पैरवी से Ujjwal Nikam आए सुर्खियों में

उज्जवल निकम ( Ujjwal Nikam ) ने नामांकन पत्र में अपनी शैक्षिक योग्यता जिक्र किया है। निकम के अनुसार उन्होंने 1969 में महाराष्ट्र सेकेंडरी बोर्ड पुणे से एसएससी की परीक्षा पास की थी। इसके बाद पुणे यूनिवर्सिटी से 1973 बीएससी की डिग्री ली थी। निकम ने बताया है कि इसके बाद उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से जुड़े एस एस मनियार लॉ कॉलेज जलगांव से 1976 में एलएलबी की डिग्री ली थी। निकम को 26/11 मुंबई आंतकी हमले में सरकारी वकील नियुक्त किया गया था। इसके बाद निकम देशभर की सुर्खियों में आए थे। उन्होंने जिंदा पकड़े गए आंतकी कसाब के खिलाफ मजबूत पैरवी करते हुए कोर्ट में दलीलें रखी थी। इसके बाद आंतकी कसाब को फांसी की सजा दी गई थी। बीजेपी ने मुंबई की हाईप्रोफाइल नॉर्थ सेंट्रल सीट से उन्हें मैदान में उतारा है।