बड़ा खुलासा! राजा रघुवंशी की मां ने मेघालय पुलिस को दिया ऐसा बयान, ‘सोनम रघुवंशी से ये सवाल जरूर पूछना…

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच राजा की मां उमा रघुवंशी ने एक भावुक बयान देकर सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने सवाल उठाया कि उनके बेटे राजा का आखिर क्या कसूर था? उन्होंने कहा कि शादी करना क्या कोई जुर्म था, जिसके लिए राजा को इतनी बड़ी सजा मिली?

राजा रघुवंशी की मां उमा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब सोनम रघुवंशी शादी के बाद पहली बार घर आई थी, तब उसने सभी पारिवारिक रस्में निभाईं। वह पूरे चार दिन तक घर पर रुकी, राजा को खुद खाना परोसा और कॉफी बनाकर दी। यहां तक कि घर के सभी बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। उमा कहती हैं, “उसके व्यवहार से कभी भी ये नहीं लगा कि वह ऐसा खौफनाक कदम उठा सकती है।”

“राजा को क्यों मारा गया?”

पीटीआई से बात करते हुए उमा रघुवंशी ने कहा, “मैंने पुलिस से सिर्फ एक सवाल किया है – सोनम से पूछो कि उसने मेरे बेटे को क्यों मारा? उसका क्या कसूर था? क्या उससे शादी करना इतनी बड़ी गलती थी कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा?”

सोनम पर गुमराह करने का आरोप

एएनआई से बातचीत में उमा रघुवंशी ने सोनम पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “सोनम लगातार पुलिस को गुमराह कर रही है। उसे जब तक हिरासत में रखा जाना चाहिए, जब तक वह पूरी सच्चाई नहीं बता देती।”

क्या है पूरा मामला?

राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी। इसके बाद 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए। लेकिन 23 मई से दोनों लापता हो गए। फिर 2 जून को जंगल से राजा की लाश बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी। इस केस में पुलिस ने सोनम रघुवंशी समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाहा भी शामिल है। पुलिस को शक है कि सोनम और राज ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची और बाकी तीन लोगों को हमला करने के लिए सुपारी दी गई।