BJP ने पलटूराम को मंत्री बनाया: उमंग सिंघार

स्वतंत्र समय, भोपाल

अमरवाड़ा उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन उमंग सिंघार ने सिंगोड़ी में भाजपा ( BJP ) प्रत्याशी कमलेश शाह और सोमवार को ही मंत्री बने रामनिवास रावत को पलटूराम कहा। सभा में उन्होंने कहा-एक ऐसा पलटूराम है, जो कांग्रेस छोड़ गया। आज भाजपा ने एक और पलटूराम रामनिवास रावत को मंत्री बनाया। उन्हें हमने कांग्रेस से निकाल दिया। मंत्री क्यों बनाया?

जनता BJP उम्मीदवार कमलेश शाह से नाराज है

अमरवाड़ा चुनाव में भाजपा ( BJP ) दिखाना चाहती है कि हम एक और को मंत्री बना रहे हैं। वो मंत्री लायक नहीं है, 12 बजे के बाद महल में क्या करते हैं? सबको पता है। जनता भाजपा उम्मीदवार कमलेश शाह से नाराज है। भाजपा वालों ने ही बोला कि इसे घर में रखो, इसके भरोसे चुनाव मत लड़ो। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा-भाजपा में 9 बार के विधायक गोपाल भार्गव, सागर के एक वरिष्ठ नेता, जो पूर्व गृहमंत्री हैं, 6-7 बार के 20-25 एमएलए होंगे, जो इस आस में थे कि मैं मंत्री बन जाऊं। लेकिन, जिन्होंने भाजपा को सींचा, उन्हें भी भाजपा धोखा देती है। नकुलनाथ ने कहा-विधानसभा चुनाव में आपने कांग्रेस प्रत्याशी (कमलेश शाह) को वोट दिया। उन्होंने कांग्रेस, कमलनाथ, मेरे साथ धोखा किया।