उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद और सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी (Jhansi) में एनकाउंटर कर मार गिराया है। प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की पेशी के दौरान जब उसको असद के एनकाउंटर की खबर मिली तो कोर्ट में ही फूट-फूटकर रो दिया। इसके अलावा अशरफ भी हैरान रह गया। इसके अलावा जब अतीक को कोर्ट के बाहर निकाला गया तो उस पर जूता भी फेंका गया।
बताया जा रहा है कि असद और उसके सहयोगी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। एनकाउंटर के दौरान एसटीएफ ने दावा किया है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम बेटे मकसूदन, दोनों फरार आरोपी प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। इन दोनों आरोपियों पर 5 -5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
Also Read – Interesting GK Questions : बताओ वह कौन सा जीव है जो नर होते हुए भी बच्चों को जन्म देता है ?
बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में पारीछा डैम के पास छिपे हुए थे। पारीछा डैम झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच में है। इसी इलाके में दोनों छिपकर बैठे हुए थे. पुलिस टीम अभी भी इलाके में कॉम्बिंग कर रही है। यूपी एसटीएफ ने झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एनकाउंटर किया है। यह जगह कानपुर-झांसी हाईवे पर स्थित है। झांसी से कानपुर की ओर 30 किलोमीटर पहले लोकेशन पर एसटीएफ ने असद और गुलाम को मार गिराया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की और वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री योगी ने यूपीएसटीएफ के साथ, यूपी डीजीपी, स्पेशल डीजी और पूरी पुलिस टीम की सराहना की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी मुख्यमंत्री योगी को दी। इस पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी को सौंप दी गई है।