अनियंत्रित बस सडक से उतरी | 10 से 12 बुजुर्ग घायल

राजेश बंसल/ सारंगपुर- ब्यावरा राधा स्वामी सत्संग व्यास से आ रहे सत्संगी से अपने गांव जा रहे थे सारंगपुर से दुर्गा टूर एंड ट्रेवल्स की बस में बैठी थी बस 4 बजे के लगभग सारंगपुर से कुछ दूरी पर सादनखेड़ी के पास अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतरी जिसमे सवार 10 से 15 बुजुर्ग महिलाएं घायल हो गई जानकारी लगते ही थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय स्टाफ सहित घटना स्थल पहुंचे जहां ग्रामणो की मदद एवम 108 की सहायता से स्थानीय सीविल अस्पताल लाया गया जिनका प्राथमिक उपचार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मानिस चौहान एवं डॉक्टर की टीम ने किया घायलों मैं सरजू बाई पति शंकरलाल यादव उम्र 65 वर्ष निवासी परशुखेड़ी जिला आगर, सूरज बाई पति मांगीलाल गेहलोद उम्र 70 वर्ष देव का अखाड़ा ,सीता बाई पति कालूसिंह यादव निवासी परशुखेड़ी, रुकमा बाई पति गंगाराम यादव उम्र 85 वर्ष निवासी परशुखेड़ी,रामकुंवर बाई पति भँवर लाल मालवीय 50 वर्ष निवासी पीपलखेड़ी, मो बड़ोदिया, सुंगन बाई पति लालसिंह यादव 70 वर्ष परशुखेड़ी, रुकमा बाई पति बाबू लाल 45 वर्ष बापचा, रामकुंवर बाई पति दुलेसिंह यादव 60 परशुखेड़ी, कमला बाई पति चन्दर सिंह सौंधिया 70 वर्ष गंगापुर, द्रोपदी बाई पति कैलाश नारायण 65 वर्ष उदनखेड़ी
शकुंतला बाई पति मोरसिंह65 वर्ष परशुखेड़ी, धापू बाई पति बापूसिंह64 वर्ष परशुखेड़ी,
कमला बाई पति नाथूसिंह तंवर रावतखेड़ी,कमला बाई पति शंकरलाल तंवर 65 वर्ष कालु खेड़ी मोहन बड़ोदिया शामिल है।घायलों को देखने के लिए एसडीओपी जॉयदास तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मोहित सिंन म भी मौके पर पहुंचे।