जबलपुर. श्री वात्सल्य सेवा धाम के तत्वाधान में एवं समस्त संस्कारधानिवासियों के सहयोग से जबलपुर में एक एतिहासिक धर्म ध्वजा की स्थापना आगामी 22 मार्च चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष को ग्वारीघाट स्थित सिध्द घाट में होने जा रहा है. जिसमें प्रदेश की सबसे ऊंची धर्म ध्वजा युवाओं में धर्म के प्रति जागरूकता और प्रेम के साथ एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे. इस परिकल्पना को साकार करते हुए श्री वात्सल्य सेवा धाम प्रमुख अभिषेक सिंह (गुरु जी) ने महाकौशल के सभी अंचलों से सहयोगी एवं धर्मावलंबियों को अव्हाहित किया है.
121 फुट ऊंची धर्म ध्वजा म. प्र्. की प्रथम और देश की दूसरी सबसे ऊंची धर्म ध्वजा होगी. इसके साथ ही हर घर में भगवा ध्वज हो ऐसी मुहिम चलायी जायेगी. जिसके अंतर्गत लगभग 2 लाख केसरिया ध्वजा घरों तक पहुंचाये जायेंगे. धर्म ध्वजा का उद्देश्य जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को एन आई टी बनाया जाये. मेडिकल कॉलेज में ए. आई. आई. एम. एस. शाखा की स्थापना की जाये. जबलपुर आई. टी पार्क में टीसीएस ऐसेंचर जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां स्थापित की जाये. जिसश् उद्देश्य को लेकर हम शहर के युवाओं के बीच हस्ताक्षर एवं पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के समक्ष जबलपुर शहर के विकास का विषय रखा जायेगा