इंदौर में स्थित देश के सबसे प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार द डेली कॉलेज, इंदौर ने पिछले चार वर्षों में जो ऊँचाइयाँ हासिल की हैं, वह किसी संस्था की नहीं बल्कि नेतृत्व की कहानी है। डेली कॉलेज के इस नवाचार परिवर्तन के केंद्र में प्राचार्या डॉ. गुन्मीत बिंद्रा, रही है। जिनके दूरदर्शी नेतृत्व में विद्यालय ने हर क्षेत्र में “एक्सपोनेंशियल ग्रो” दर्ज की है।
परंपरा और आधुनिकता का संगम डेली कॉलेज
यहां की प्राचार्या डॉ. बिंद्रा, जिनका शैक्षणिक और प्रशासनिक अनुभव 37 वर्षों से अधिक का है इन्होने डेली कॉलेज की परंपरागत प्रतिष्ठा को आधुनिक दृष्टि से जोड़ा। उन्होंने विद्यालय में ‘परंपरा और आधुनिकता’ का सुंदर संगम रचा। जिससे यह संस्थान अब देश ही नहीं, विश्व के चुनिंदा प्रगतिशील विद्यालयों की पंक्ति में शामिल हो गया है।
छात्रों ने विश्व टॉपर बन किया नाम रोशन
प्राचार्य के नेतृत्व में डेली कॉलेज के विद्यार्थियों ने कैम्ब्रिज इंटरनेशनल और सीबीएसई दोनों पाठ्यक्रमों में असाधारण प्रदर्शन किया। पिछले वर्षों में कॉलेज के विद्यार्थियों ने 7 विश्व टॉपर और 5 राष्ट्रीय टॉपर बनकर इंदौर और मध्यप्रदेश का नाम रौशन किया। विद्यालय की शैक्षणिक संस्कृति अब “सिर्फ अंक” नहीं बल्कि अभ्यास, विचार और अनुशासन पर आधारित है।
खेलों में दिखाई प्रतिभा
खेलों में डॉ. बिंद्रा के नेतृत्व में डेली कॉलेज ने अभूतपूर्व सफलता पाई यहां के छात्रों ने शूटिंग, स्क्वैश, हॉकी, टेनिस, एथलेटिक्स और तैराकी में राष्ट्रीय स्तर के पदक जीते है। कॉलेज ने पहली बार कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित कराए, और किशनगढ़ शील्ड जैसी प्रतिष्ठित ट्रॉफियाँ जीतीं।
एजुकेशन में भी अलग आयाम किए स्थापित
यहां छात्रो ने सह-पाठ्यक्रमों में भी कॉलेज ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी छाप छोड़ी है। इसके साथ ही 150 से अधिक एमयूएन अवॉर्ड्स, थिएटर प्रोडक्शन्स, कला एवं संगीत उत्सव, और TEDx Daly College Youth जैसी शुरू हुईं।
“रोबोट टीचर”का नवाचार बना मील के पत्थर
डॉ. बिंद्रा ने शिक्षण पद्धति को प्रयोगशील और अनुभवात्मक बनाया। 10-Day Boarding Immersion Program, Finishing School, Academic Camps, CD@DC Constitutional Debates, DC Forum और Young Adults Literary Festival जैसी पहल प्राचार्य बिंद्रा ने शुरू की। इसके साथ ही स्कूल में AI आधारित “रोबोट टीचर , स्मार्ट क्लासरूम, ह्यूमनॉइड टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स लैब जैसे कदम शिक्षा को भविष्य से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर बने।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी नई पहचान
प्राचार्य बिंद्रा के नेतृत्व में डेली कॉलेज ने 20 से अधिक देशों के स्कूलों से छात्र विनिमय कार्यक्रम शुरू किए। Round Square, AFS और IAYP जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कॉलेज की सक्रिय उपस्थिति बनी। कॉलेज ने Round Square International Conference “बालतंत्र” की सफल मेज़बानी भी की।
इमारतों के संरक्षण में उठाएं कदम
चार वर्षों में डॉ. बिंद्रा ने कॉलेज परिसर को आधुनिकता का प्रतीक बना दिया — ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण के साथ ही स्मार्ट क्लासरूम, ए.सी. स्क्वैश कोर्ट, टर्फ हॉकी ग्राउंड, सिंथेटिक ट्रैक, ऑल-वेदर स्विमिंग पूल, रिनोवेटेड डाइनिंग हॉल और सोलर एनर्जी प्लांट्स जैसी सुविधाएँ जोड़ी गईं। कॉलेज का डेसाई लेक और हेरिटेज हाउस अब नए स्वरूप में विद्यार्थियों की प्रेरणा बन चुके हैं।
डॉ. बिंद्रा ने अध्यापकों के लिए स्किल ऑडिट, प्रशिक्षण, वेलनेस प्रोग्राम और हैप्पीनेस सेंटर की शुरुआत की। विद्यार्थियों के लिए उन्होंने लीडरशिप पोर्टफोलियो, वेलबीइंग प्रोग्राम, और प्रिंसिपल्स टी जैसी पहलें चलाईं, जिनसे विद्यालय में संवाद, अनुशासन और सम्मान की संस्कृति मजबूत हुई।
इन पुरस्कार से डॉ.बिंद्रा ने बढ़ाया मान
डॉ. गुन्मीत बिंद्रा को शिक्षा क्षेत्र में अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए। इसी क्रम में CBSE National Award (2014) राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया। इसके साथ ही भारत विद्या विभूषण पुरुस्कार, राजीव गांधी एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड (2016), NDTV–Educomp Instructional Leadership Award (2016), Pride of Doon Award, Uttarakhand Ratna Award, Extraordinary Leadership Achievement Award, और Lifetime Achievement Award, 2024 में ScooNews Global Educators Fest में “Principal of the Year” श्रेणी में Certificate of Excellence प्राप्त किया। इन सम्मानों के बाद भी इनके व्यवहार की सादगी सबकों अपनी ओर आकृषित करती है।
स्वयं रही है स्विमिंग चैपियन
स्वयं एक कुशल खेलप्रेमी (स्विमिंग चैंपियन और हॉकी टीम की कप्तान) रहीं डॉ. बिंद्रा ने डेली कॉलेज में खेल और शिक्षा को साथ लाकर एक जीवंत संस्कृति तैयार की है। उनके नेतृत्व में विद्यालय ने यह सिद्ध किया है कि जब दृष्टि में समर्पण और प्रबंधन में पारदर्शिता हो, तो इतिहास अपने आप लिखा जाता है। डॉ. गुन्मीत बिंद्रा के नेतृत्व में डेली कॉलेज ने केवल सफलता नहीं पाई है। इंदौर का यह गौरव अब राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय शिक्षा-नक्शे पर एक नई पहचान के साथ चमक रहा है।