Union Cabinet Meeting: आज 17 मार्च को दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, PM Modi ले सकते हैं बड़े फैसले.

Union Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी शुक्रवार (17 मार्च) को केंद्रीय कैबिनेट (Union cabinet) की बैठक होगी . PM Modi के आवास पर शुक्रवार शाम को साढ़े 6 बजे के करीब ये बैठक होनी है.

Union Cabinet Meeting:संसद में चल रहे बजट सत्र के दूसरे चरण में मचे बवाल के बीच होने जा रही ये कैबिनेट बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

Union Cabinet Meeting:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जल्द ही होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए इस कैबिनेट बैठक में राज्य की विकास योजनाओं को लेकर भी कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट की इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में रहा है. इस कैबिनेट बैठक में कई बड़े और अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है.

Union Cabinet Meeting:कोरोना मामलों को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

बीते कुछ हफ्तों में देश के कई हिस्सों में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को ही केंद्र सरकार की ओर से 6 सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामलों वाले राज्यों को अलर्ट भी किया जा चुका है. संभावना जताई जा रही है कि कोविड 19 महामारी पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए मोदी सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

Union Cabinet Meeting:महंगाई भत्ता का लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (da hike) को लेकर शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते के भुगतान को मंजूरी मिल सकती है. दरअसल, बीते कुछ समय से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने की चर्चाएं लगातार हो रही थीं. अंदाजा लगाया गया था कि होली के पहले केंद्र सरकार महंगाई भत्ता को लेकर ऐलान कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं, शुक्रवार को होने वाली स्पेशल कैबिनेट मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान होने की संभावना बढ़ गई है.

Union Cabinet Meeting:इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भविष्य में मजबूत सांस्कृतिक राष्ट्रीय एकता के लिए काशी-तमिल संगमम जैसे और आयोजनों की रूपरेखा तैयार करने को कहा. देश को एक सूत्र में बांधने वाले कार्यक्रमों पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से काशी-तमिल संगम जैसे और कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर देने को कहा, ताकि सभी राज्य अपनी संस्कृति, सभ्यता और विरासत को एक-दूसरे के साथ साझा करें और देश सांस्कृतिक रूप से एकता के एक धागे में एकजुट हो. सूत्रों ने कहा कि उपस्थित लोगों ने केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा पेश किए गए नौ सूत्री राजनीतिक प्रस्ताव पर भी चर्चा की.

Union Cabinet Meeting: