Union Carbide का कचरा नष्ट करने पर दो मंत्रियों में मतभेद

स्वतंत्र समय, भोपाल

यूनियन कार्बाइड ( Union Carbide ) का 337 टन जहरीला कचरा निस्तारण के लिए भोपाल से पीथमपुर ले जाने से पहले ही सरकार के दो मंत्रियों में ठन गई है। यह कचरा बुधवार रात में पीथमपुर के लिए रवाना किया गया। इसी बीच नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर या पीथमपुर की सेहत के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे।

Union Carbide कचरे को लेकर मंत्री आमने-सामने

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-जब तक जनप्रतिनिधि इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाते कि इस यूनियन कार्बाइड ( Union Carbide ) कचरे से नागरिकों के स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं है, तब तक इसे पीथमपुर नहीं आने देंगे। वहीं गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय शाह का कहना है कि यह प्रक्रिया न्यायालय के आदेश पर पूरी की जा रही है। जिसे भी आपत्ति हो, वह न्यायालय के समक्ष अपनी बात रखे। इधर, कचरा शिफ्टिंग के विरुद्ध हाई कोर्ट में एमजीएम मेडिकल कालेज एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से याचिका दायर करने वाले अभिनव धनोतकर ने आरोप लगाया कि जिन ट्रकों के जरिये कचरा शिफ्ट किया जाना है, सरकार ने उनके नंबर हाईकोर्ट में दिए थे, लेकिन जहरीला कचरा दूसरे ट्रकों में भर दिया गया। जिनमें कचरा भरा गया है, उन ट्रकों के नंबर अलग हैं। इधर, विजय शाह का कहना है कि कचरा निष्पादन की कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश पर की जा रही है। आदेश का पालन करते हुए ही अधिकारी कार्य में जुटे हैं। इसमें केंद्रीय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम भी शामिल है।