धर्मेंद्र प्रधान : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सितंबर में हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नई दिल्ली में उनसे मुलाकात कर हिमाचल आने का निमंत्रण दिया, जिसे मंत्री ने स्वीकार किया। इस दौरे में वे हिमाचल में चल रही विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे। रोहित ठाकुर ने केंद्र सरकार से राज्य की खास भौगोलिक स्थिति और क्षेत्रीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा क्षेत्र में ज्यादा मदद मांगी। इस मुलाकात में शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, जिनमें समग्र शिक्षा निदेशक और उच्च शिक्षा निदेशक शामिल थे।
मिड डे मील कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी और पोषण योजना के लिए अतिरिक्त फंड की मांग
शिक्षा मंत्री ने मिड डे मील योजना के वर्करों और सहायकों के वेतन बढ़ाने की मांग की। अभी हिमाचल सरकार खुद से अतिरिक्त मानदेय दे रही है। उन्होंने पोषण योजना के लिए ज्यादा बजट की भी जरूरत बताई ताकि बच्चों को अच्छा और पौष्टिक खाना मिल सके। साथ ही, मंत्री ने जनजातीय और पिछड़े जिलों में छात्रों के लिए हॉस्टल बनाने की बात कही। इससे बच्चों को सुरक्षित और अच्छी जगह मिलेगी, जिससे उनकी पढ़ाई बेहतर होगी।
कॉलेजों की मजबूती के लिए अपील
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नई दिल्ली में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव और यूजीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष विनीत जोशी से मुलाकात की। उन्होंने राज्य के लिए उच्च शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों की एक आधिकारिक चिट्ठी सौंपी। बैठक में उन्होंने कहा कि हिमाचल की पहाड़ी जगह और पिछड़े इलाकों में ज्यादा कॉलेज मजबूत करने से सभी छात्रों को बराबर और अच्छी पढ़ाई मिल सकेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से ‘रूसा/पीएम-उषा’ योजना में हिमाचल की दो बड़ी मांगें मानने की भी गुजारिश की, जिसमें 20 नए कॉलेजों को ग्रांट देना और शिमला-मंडी जिलों को लैंगिक समानता योजना में शामिल करना शामिल है।
स्टार्स परियोजना की देनदारियों जारी करने और विस्तार की मांग
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने केंद्रीय स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर स्कूल शिक्षा के मुद्दों पर बात की। उन्होंने विश्व बैंक की स्टार्स परियोजना की बकाया राशि जल्द जारी करने और इसे बढ़ाने की मांग की। यह योजना पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने, बेहतर परीक्षा और डिजिटल शिक्षा बढ़ाने के लिए जरूरी है। साथ ही, उन्होंने केंद्र से हिमाचल को ‘साक्षर राज्य’ घोषित करने की भी अपील की, ताकि प्रदेश में शिक्षा और सीखने के स्तर को और बढ़ाया जा सके।