केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया एक हादसे का शिकार हो गए हैं। यह घटना उनके शिवपुरी दौरे के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि एक रोड शो के दौरान उनकी गाड़ी में अचानक ब्रेक लगने से उन्हें सीने में चोट आई है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, महाआर्यमन अपनी गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इसी दौरान किसी कारणवश चालक को अचानक तेज ब्रेक लगाने पड़े। इस झटके के कारण महाआर्यमन का संतुलन बिगड़ गया और उनका सीना गाड़ी के अगले हिस्से (रूफ के किनारे) से जोर से टकरा गया।
दर्द बढ़ने पर कराया गया सीटी स्कैन
हादसे के तुरंत बाद महाआर्यमन ने चोट को सामान्य समझा और अपना निर्धारित दौरा जारी रखा। हालांकि, समय बीतने के साथ शाम होते-होते उनके सीने में दर्द काफी बढ़ गया। एहतियात बरतते हुए उन्हें तत्काल शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जांच की और सुरक्षा की दृष्टि से उनका सीटी स्कैन (CT Scan) भी किया गया। अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। राहत की बात यह है कि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
कोलारस में युवा सम्मेलन में हुए थे शामिल
यह घटना महाआर्यमन सिंधिया के दो दिवसीय शिवपुरी प्रवास के दूसरे दिन घटी। सोमवार को वे कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक युवा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। इसके अलावा, उन्होंने वहां के कॉलेज ग्राउंड में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का भी जायजा लिया।
इन्हीं कार्यक्रमों के दौरान जब वे समर्थकों के बीच से गुजर रहे थे और उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। महाआर्यमन सिंधिया हाल ही में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) में उपाध्यक्ष पद पर भी निर्वाचित हुए हैं और लगातार क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।