Ujjain News : उज्जैन में आज बाबा महाकाल की राजसी शाही सवारी निकाली जाएगी। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य रूप से शामिल होंगे। गौरतलब है कि इस सवारी में करीब 10 लाख श्रद्धालु शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
आज निकलने वाली इस सवारी में छह मुखारविंद शामिल होंगे। बाबा महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि श्रावण-भाद्रपद महीने निकलने वाली सवारी के क्रम में भगवान महाकाल की छठी सवारी शाम 4 बजे निकाली जाएगी।
रजत पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर श्री शिवतांडव, नंदी रथ पर श्री उमा महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट का मुखारविंद और रथ पर सप्तधान मुखारविंद शामिल होंगे। इस यात्रा में 70 भजन मंडलियों के साथ साधु-संत, पुलिस बैंड, महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और पुरोहित भी सवारी के साथ रहेंगे।
सवारी निकालने से पहले मंदिर में पूजन-अर्चन किया जाएगा। साथ ही मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। राजसी सवारी के चल समारोह में सबसे आगे श्री महाकालेश्वर मंदिर का प्रचार वाहन रहेगा। जिसके बाद यातायात पुलिस, तोपची, रजत ध्वज, घुड़सवार, विशेष सशस्त्र बल सलामी गार्ड, स्काउट-गाइड सद्सय और कांग्रेस सेवा दल साथ ही सेवा समिति बैंड भी चलेंगे।
आपको बता दें कि सवारी के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये है। साथ ही सवारी मार्ग में मोबाइल डिटेक्शन टीम भी तैनात रहेगी। आपको बता दें कि सेल्फी लेने पर रोक लगाई गई है।
भगवान महाकाल की शाही और अंतिम सवारी में ढुलिया जनजातीय का गुदुम बाजा नृत्य और हरदा के भुवनेश्वर का डंडा लोक नृत्य, बालाघाट की बैगा जनजाति का करमा नृत्य सवारी में आकर्षण का केंद्र रहेगी। राजसी सवारी के चलित रथ के दोनों तरफ एलईडी से लाइव प्रसारण किया जाएगा। उज्जैन के फ्रीगंज, नानाखेड़ा, दत्त अखाड़ा आदि क्षेत्रों में लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा।