केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लखीसराय को दी 472 करोड़ की सौगात

ललन सिंह : बुधवार को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड को केंद्र और राज्य सरकार से बड़ी मदद मिली। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और मुंगेर से सांसद ललन सिंह और बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने मिलकर 472 करोड़ रुपये की सड़क और पुल बनाने की योजना शुरू की। इस योजना में 34 करोड़ रुपये की लागत से 19 नई सड़कें और 13 करोड़ रुपये की लागत से दो पुल बनाए जाएंगे। इन योजनाओं से गांवों की सड़कें अच्छी होंगी और गांव आपस में जुड़ेंगे। इससे लोगों का सफर करना आसान होगा और गांवों की हालत सुधरेगी।

सड़क और पुल निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी नई सुविधा

उन्होंने बताया कि जो योजनाएं शुरू की गई हैं, वे लखीसराय के दूर-दूर के गांवों को शहर, बाजार और आवश्यक सुविधाओं से जोड़ने में सहायक होंगी। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार की प्राथमिकता है कि हर गांव तक सड़क और पुल जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचें। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन परियोजनाओं के पूरे होने से हजारों लोगों को फायदा मिलेगा, विशेष रूप से किसान और छोटे व्यापारी इससे अधिक लाभ उठाएंगे।

तेजस्वी यादव पर ललन सिंह का तीखा प्रहार

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने आरजेडी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने के लिए बेकार सपने देख रहे हैं, जबकि बिहार की जनता असली विकास चाहती है, न कि झूठी राजनीति। ललन सिंह के इस बयान पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तालियों से उनका समर्थन किया। उन्होंने साफ कहा कि बिहार में अब विकास पर ध्यान दिया जाना चाहिए।