उन्होंने मैसूर में अपने स्वागत की वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि – “श्री सुत्तूर मठ, मैसूरु में परम पावन जगद्गुरु डॉ. श्री शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामी जी की 110वीं जन्म जयंती समारोह में सहभागी होकर हृदय अद्भुत ऊर्जा से आलोकित है। परिसर के दिव्य और रम्य वातावरण में पूज्य गुरुदेव की जीवंत उपस्थिति की अनुभूति हुई।
मानवता की सेवा ही भगवान की पूजा है। इसी भाव के साथ परम पूज्य जगद्गुरु श्री शिवरात्रि देशिकेंद्र महास्वामी जी के सान्निध्य में यहां सेवा के कई प्रकल्प चल रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीब कल्याण के जो काम यहां मैंने देखे, वे अपने आप में मिसाल हैं।”

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम के दौरान भाषण देते हुए कहा कि-
“मानवता की सेवा ही भगवान की पूजा है। इसी भाव के साथ परम पूज्य जगद्गुरु श्री शिवरात्रि देशिकेंद्र महास्वामी जी के सान्निध्य में यहां सेवा के कई प्रकल्प चल रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीब कल्याण के जो काम यहां मैंने देखे, वे अपने आप में मिसाल हैं। मैं एक निवेदन करना चाहता हूं, राजनीतिक मतभेद होते हैं विचारधारा के, लेकिन राष्ट्रहित के विषय पर पूरा देश एक साथ खड़ा हो।
दुनिया को अगर बचाना है, कुछ देश, अधिनायक जैसे नेता व्यवहार कर रहे हैं, वो सारे विश्व के लिए संकट बनकर खड़ा हो गया है।”
“ऐसे में, मैं खड़े होकर ये कहने का साहस कर पा रहा हूं कि भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पद का दिग्दर्शन अगर कोई कराएगा तो हमारा भारत कराएगा, हमारा देश कराएगा। इसके अलावा कोई मार्ग नहीं है, इसलिए जरूरी है कि हमारा देश मजबूत बनें। हमारा देश दुनिया को दिशा देने की कोशिश करें।”
आगे केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि- “इसलिए, आज जो चुनौतिया भारत के सामने खड़ी है, उनके विस्तार में नहीं जाना चाहता, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने एक अपील की है, आज जो ताजे संकट है, टैरिफ लादा जा रहा है, ऐसे वातावरण में देशभक्ति की भावना प्रज्वलित होनी चाहिए पूरे देश में।
एक संकल्प हर एक भारतवासी को करना चाहिए कि हम अपने दैनिक जीवन में उन्ही वस्तुओं का उपयोग करेंगे, जो हमारे देश में बनी हो। ये जरूरी है हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि देशवासी इस दिशा में एक नया इतिहास रचेंगे।”