मध्यप्रदेश में आज अनोखा अभियान : एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम

मध्यप्रदेश के सभी जिलो मे आज मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। आज 2 मई 2025 को प्रदेश के सभी शहरो के नगरीय निकायो और ग्राम पंयायत पर बड़े उत्साह और उमंग के साथ ये उत्सव मनाया जाएगा। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधि, सभी लाडली लक्ष्मी बालिकाएं उनके अभिभावक, एवं लाडली क्लब की अध्यक्ष और सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल होगे।

इस उत्सव में एक पेड़ लाडली लक्ष्मी के नाम से अभियान की भी शुरूआत होगी। जिसमें जन-प्रतिनिधि और बालिकाओ द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। बतादे कि साल 2006 से शुरू हुई इस योजना के अंतर्गत वर्तमान में 48 लाख बेटियां लाडली लक्ष्मी के रूप में रजिस्टर्ड है। लाडली लक्ष्मी उत्सव का उद्देश्य हर बेटी को सम्मान, शिक्षा और आत्म-निर्भरता के अवसर प्रदान करना है।

एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम……

इस आयोजन का उद्देश्य हर जिला और हर निकाय स्तर की बेटियो के लिए सकारात्मक सोच और सशक्तिकरण का वातावरण तैयार करना है। बता दें कि लाडली लक्ष्मी उत्सव का संचालन स्वयं लाडली लक्ष्मी बालिकाओ द्वारा किया जाएगा। इस आयोजन में बेटियो का सम्मान भी किया जाएगा।

साथ ही इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओ और लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतो का सम्मान किया जाएगा। वहीं एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम अभियान में जन प्रतिनिधियो एवं बालिकाओ के द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही लाड़ली बालिकाओ को आश्वासन प्रमाण-पत्र वतिरित किए जाएगे।