अनोखी पहलः पगड़ी कार्यक्रम में Blood donation, कमिश्नर ने प्रदान किए सर्टिफिकेट

स्वतंत्र समय, इंदौर

पगड़ी के कार्यक्रम में रक्तदान ( Blood donation ) की अनोखी पहल की है। रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को कमिश्नर ने सर्टिफिकेट प्रदान किए। कुछ अनूठा और समाज सुधार की प्रेरणा देने के मामले में इंदौर बहुत पहले से देश का प्रतिनिधित्व करता रहा है। उपलब्धियों के इतिहास वाले इंदौर की गाथा में आज एक पृष्ठ और जुड़ गया । वरिष्ठ पत्रकार राजेश राठौर के बड़े भाई मनोज राठौर (54) का गत दिनों निधन हो गया था। उठावने के बाद राजेश राठौर ने सोचा कि गरीब मरीजों के लिए रक्त बेहद जरूरी रहता है, उनके लिए पहल की जानी चाहिए और उन्होंने भाई की पगड़ी रस्म पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करने का निर्णय ले लिया।

Blood donation करने वाले लोगों को सर्टिफिकेट दिए

सोमवार सुबह 10.00 बजे से मुकुट मांगलिक भवन में रक्तदान ( Blood donation ) शुरू हुआ । इंदौर के कमिश्नर दीपक सिंह इस अनूठे कार्यक्रम में आए और उन्होंने दिवंगत आत्मा को पुष्प अर्पित करने के साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने इस पहल की बहुत सराहना करते हुए कहा कि अन्य समाज को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। पत्रकार राजेश राठौर ने बताया जिस दिन हमने तय किया, उसी दिन से व्हॉट्सएप पर समाजजनों-रिश्तेदारों को मैसेज भेजना भी शुरू कर दिए थे कि आप पगड़ी रस्म में आ रहे हैं तो सोमवार की सुबह 9.30 बजे से होने वाले रक्तदान के पुण्यकार्य में भागीदारी का मन बना कर आएं। हमें पता है शहर के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल होने वाले मरीजों को जितने ब्लड की जरूरत होती है, उसकी पूर्ति हम नहीं कर पाएंगे, लेकिन बूंद-बूंद से घड़ा भी तो भर जाता है। हमने शुरुआत की है तो बाकी समाज-संगठन भी तो ऐसी पहल में आगे आएंगे। एमवायएच ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड का स्टॉक रहे, इस दिशा में ऐसी पहल जरूरी है। राजेश के पिता प्रकाश चंद्र राठौर जिला कोर्ट में वकील हैं, उन्होंने भी अभिभाषकों से ब्लड डोनेशन के लिए अपील की थी

अन्य समाजों और संगठनों को मिलेगी प्रेरणा

मेरे सामाजिक जीवन काल में मैंने पहली बार ऐसा आमंत्रण देखा है। यह अपने आप में एक अनूठी शुरुआत है, जो इंदौर सहित बाकी शहरों में भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेगी। ऐसी पहल ही दिवंगत आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होती हैं।
– किशोर गोयल (98260-12287), श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय ट्रस्ट अध्यक्ष

यह प्रेरक कदम, ऐसे ही कार्यक्रम जरूरी हैं

पगड़ी पर रक्तदान शिविर का आयोजन अन्य समाजों के लिए प्रेरक होगा। यदि कोई संस्था-समाज के सदस्य रक्तदान करना चाहते हैं तो समिति द्वारा रक्तदान शिविर के लिए सारे संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके साथ ही समिति साल भर नि:शुल्क आहार सेवा चलाने के साथ ही निशुल्क अंतिम संस्कार के लिए भी सहयोग करती है। रक्तदान शिविर के लिए संस्था/संगठन 88275-73446 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
श्री निस्वार्थ कल्याण सेवा समिति, गुमाश्ता नगर

माहेश्वरी समाज भी रक्तदान शिविर लगाएगा

इस नवाचार की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। रक्त कितना बहुमूल्य है। इसका महत्व वही जानता है जब किसी सदस्य के लिए यकायक जरूरत पड़ती है और समय पर रक्त की व्यवस्था नहीं हो पाती। महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज भी रक्तदान शिविर आयोजित करेगा।
– नीलेश सारडा (90395 33709), संयुक्त मंत्री माहेश्वरी समाज

हमारे समाज के प्रमुखजनों से भी कहेंगे

श्री गौड़ माालवीय ब्राह्मण समाज में मेरे पिताजी (स्व बालकृष्ण शर्मा) आजीवन ट्रस्टी रहे हैं। मैंने भी समाजजनों और परिचितों को रक्तदान के लिए बोला है। हम अपने समाज के पदाधिकारियों को भी इस दिशा में पहल करने के लिए कहेंगे।
भूपेंद्र (मुन्ना) शर्मा (98270 93192)

व्यवस्था में लगा समाज का युवावर्ग

राठौर समाज में तो यह पहली और अनूठी पहल है। ऐसे अवसर पर समाज में ऐसा प्रेरक आयोजन पहले नहीं किया गया। अन्य समाजों को भी प्रेरणा मिलेगी। समाज का युवा वर्ग व्यवस्थाओं में तो सहयोग करेगा ही। समाज हित के काम को फैलाने के लिए समाज की पत्रिका में प्रचार के साथ व्हॉट्सएप ग्रुप भी बना रखे हैं। इंदौर में समाज के करीब दो हजार और देश में एक लाख घर हैं। सभी ने इस पहल को सराहा है।
– लोकेंद्र राठौर, प्रवक्ता, अभा राठौर क्षत्रिय महासभा