इस तरह का मामला हजारों लाखों में एक – डॉ हेमंत जैन
आशुतोष मिश्रा/दतिया – एक महिला जिसका नाम अनोखी (परिवर्तित नाम) जो दतिया की रहने वाली है डॉ ए.के गुरहा को सीने के दर्द को की शिकायत लेकर अपना उपचार्व करवाने पहुँची थी जिसे डॉ गुरहा ने डॉ हेमंत जैन के पास रेफेर किया ,डॉ हेमंत जैन जब इस मरीज की जांच की तो मरीज का दिल बाईं ओर ना होकर दाईं तरफ था। यह बात मरीज का ईसीजी करने पर भी साबित हुई।
मरीज का अल्ट्रासाउंड डॉ गुरहा से करवाने पर मरीज का जिगर ( लिवर) जो सामान्य इंसान में दाईं तरफ होता है , बाईं ओर मिला और स्प्लीन (तिल्ली) जो बाईं ओर होती है , दाईं ओर मिली। हालांकि मरीज बिलकुल सामान्य जीवन जी रही है । लेकिन अनोखी का मामला हजारों लाखों में एक है क्यों कि चिकित्सा विज्ञान की किताबो के अनुसार ऐसा दस हजार से पंद्रह हजार लोगों में से एक मामले में मिलता है। इस स्थिति को साइट्स इनवर्सस बोला जाता है। और दिल का दाई और मिलने को डेक्सट्रो- कार्डिया बोला जाता है।
दतिया के इतिहास में यह शायद पहला मामला है जो डॉ ए के गुरहा की मदद से ,डॉ हेमंत जैन ने खोजा है।