यह ट्रांसजेंडर कपल 3 साल से रह रहे थे साथ , मार्च में देंगे बच्चे को जनम
भारत देश में पहली बार ऐसा होने जरा है की एक ट्रांसजेंडर मेन बच्चे को जनम देगा. यह खभर केरल के कोझिकोड में एक ट्रांसजेंडर कपल माता-पिता बनने वाला है। इस कपल का नाम जिया और जहाद है, इनमे से जहाद 8 महीने की गर्भवती है. दोनों ने अपनी ख़ुशी सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की है.
बताया जाता है की दोनों कपल्स 3 साल से साथ रे रहा है. जिया ने बताया की उनका बेबी मार्च में जन्म ले सकता है. जिया पावल एक डांसर हैं। वह पुरुष थीं और महिला ट्रांसजेंडर बनीं। जहाद लड़की थे और वे पुरुष ट्रांसजेंडर बने। प्रेग्नेंट होने के लिए जहाद ने उस प्रोसेस को बंद कर दिया, जिसके जरिए वो महिला से पुरुष में तब्दील हो रहे थे।
जिया ने Instagram पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा की-
‘हम मां बनने के मेरे सपने और पिता बनने के मेरे पार्टनर के सपने को साकार करने वाले हैं। आठ महीने का भ्रूण अब जहाद के पेट में है। मैं जन्म से या शरीर से एक महिला नहीं थी, लेकिन मेरे अंदर एक सपना था कि मुझे कोई ‘मां’ कहे हमें एक साथ आए तीन साल हो चुके हैं। मेरे मां बनने के सपने की तरह जहाद का पिता बनने का सपना है और आज आठ महीने की जिंदगी उसकी रजामंदी से उसके पेट में पल रही है।
जब हमने साथ रहना शुरू किया, तो हमने सोचा कि हमारा जीवन अन्य ट्रांसजेंडर्स से अलग होना चाहिए। ज्यादातर ट्रांसजेंडर कपल का समाज और उनका परिवार बहिष्कार कर देता है। हम एक बच्चा चाहते थे, ताकि इस दुनिया में हमारे दिन खत्म होने के बाद भी कोई हमारा अपना हो। जब हमने बच्चे का फैसला लिया, तब जहाद की ब्रेस्ट रिमूवल सर्जरी की प्रक्रिया चल रही थी, जिसे गर्भावस्था के लिए रोक दिया गया।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने पहले बच्चा अडॉप्ट करने की सोची थी. उन्होंने प्रक्रिया के बारे में पूछताछ भी की लेकिन कानूनी प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि वे एक ट्रांसजेंडर कपल हैं, इस कारण वे पीछे हट गए।
सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे है बधाई
इंस्टाग्राम पोस्ट को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं और लोग कपल को बधाई दे रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स ने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कमेंट सेक्शन में उनके संदेशों और दिल के इमोजी की भरमार हो गई. इनके पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि बधाई हो ! यह सबसे खूबसूरत चीज है जिसे हमने आज इंस्टाग्राम पर इंस्टाग्राम पर देखा कि शुद्ध प्रेम दिखाने की कोई सीमा नहीं है. आपको और शक्ति मिले. इसके साथ ही और भी कई यूजर्स ने इस कपल को बधाई दी.